आमिर खान से भी लंबे और गबरू जवान हो गए 3 इडियट्स के मिलीमीटर, 16 साल बाद राहुल कुमार का फोटो देख कहेंगे- क्या ये वही हैं...

साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स तो आपको याद होगी, जिसमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई गई थी. इसमें मिलीमीटर का रोल प्ले करने वाले एक्टर राहुल कुमार क्या आपको याद हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं उनका ड्रास्टिक ट्रांसफॉर्मेशन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर से लंबे और बेहद स्टाइलिश हो गए 3 इडियट्स के मिलीमीटर
नई दिल्ली:

फेमस राइटर चेतन भगत की नोवल पर बनी फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी थी. इसमें आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर ने लीड रोल निभाया था. लेकिन इस फिल्म में कुछ साइड एक्टर्स ने भी बेहतरीन भूमिका निभाई, उन्हीं में से एक है राहुल कुमार. जिसने हॉस्टल में काम करने वाले मिलीमीटर का रोल प्ले किया था और बाद में वह आमिर खान के साथ ही काम करके बहुत बड़े आदमी बन जाते हैं. लेकिन अब ये मिलीमीटर कितने बड़े हो गए हैं और कैसे दिखने लगे हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं उनका लेटेस्ट लुक.

आमिर से ज्यादा बड़े और लंबे हो गए हैं राहुल कुमार


फिल्म 3 इडियट्स में मिली मीटर का रोल प्ले करने वाले राहुल कुमार अब मिली मीटर नहीं रहे बल्कि सेंटीमीटर और मीटर बन चुके हैं. जी हां, राहुल का लुक अब काफी चेंज हो गया हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 36000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अब इस फोटो में ही देख लीजिए, इसमें ब्लू कलर का लूज डेनिम और ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट पहने वो सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं और हैंडसम हंक लग रहे हैं.

Advertisement

क्या करते हैं 3 इडियट्स के मिलीमीटर
राहुल कुमार का असली नाम राहुल शर्मा हैं, उन्होंने 3 साल की उम्र से ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. वह बड़े पर्दे पर सैफ अली खान से लेकर अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं. सैफ के साथ वह फिल्म ओमकारा में नजर आए थे, जिसमें उनके बेटे का रोल उन्होंने प्ले किया था. इसके अलावा कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ प्रोमो में भी वह नजर आ चुके हैं. राहुल के एक्टिंग करियर की बात की जाए तो कुछ समय पहले वह बंदिश बैंडेड वेब सीरीज में नजर आए थे. एक्टिंग के अलावा राहुल को सिंगिंग का भी बहुत शौक हैं, अक्सर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने सिंगिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें वह गिटार भी बजाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: ED ने दाखिल की चार्जशीट, Sonia Gandhi और Rahul Gandhi का नाम | Breaking News
Topics mentioned in this article