29 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में मिलेगा मनोरंजन का सारा मसाला, इश्क, धोखा और जानलेवा प्रतिशोध सब मौजूद, रेटिंग 8.4

Mirzapur News: इस वेब सीरीज के 29 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे का इंतजार है. इसमें इश्क, धोखा और जानलेवा प्रतिशोध जैसे सब मसाले मौजूद हैं और इसकी रेटिंग रेटिंग 8.4 है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mirzapur News: 29 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज को नहीं देखा तो क्या देखा
नई दिल्ली:

Mirzapur News: आज के समय में लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. ये वेब सीरीज लोगों का खूब एंटरटेनमेंट करती हैं. कोविड के बाद से ही लोग वेब सीरीज ज्यादा देख रहे हैं. ऐसी ही एक सीरीज है जिसके तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं उसका नाम मिर्जापुर है. मिर्जापुर के तीन सीजन आए हैं और सारे ही जबरदस्त रहे हैं. इनमें एक्शन, मसाला, धोखा और बदला सब एकदम हाई लेवल पर दिखाया गया है. जिसे देखकर हर किसी को मजा आ गया था.  इस सीरीज को आईएमडीबी पर शानदार रेटिंग मिली है.

मिर्जापुर सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में आया था. सीरीज के पहले सीजन में ही कई कलाकार मर गए थे. विक्रांत मैसी जो शो में अली फजल के भाई बने थे उसकी मौत हो जाती है. उसके बाद से अली फजल बदला लेने के लिए उतर जाते हैं. गुड्डू भैया बाकी लोगों से मिलकर त्रिपाठी खानदान को खत्म करके उसपर राज करने की कोशिश में लग जाते हैं. अब चौथा सीजन आने वाला है जिसमें पंकज त्रिपाठी वापसी में नजर आएंगे.

तीसरे सीजन में तो वो अस्पताल में ही नजर आए हैं. अब चौथा सीजन देखने वाला है. इस शानदार कहानी की वजह से इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली हुई है. जो इसे एक बार देखने लगता है वो इसे पूरा निपाटकर ही खत्म करता है. लोग अभी तक इसे कई बार रिपीट मोड पर देख चुके हैं.

मिर्जापुर के पहले सीजन से तीसरे सीजन तक की स्टारकास्ट की बात करें तो अली फजल, विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर, दिव्येंदु शर्मा, कुलभूषण खरबंदा और ईशा तलवार समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Terrorism के मुद्दे पर Shashi Tharoor ने Pakistan को जमकर सुनाया, देखें ये Video | India-Pak Tension
Topics mentioned in this article