इस फिल्म का ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह, 24 घंटों में बना दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया हॉरर मूवी ट्रेलर

स्लमडॉग मिलियनेयर के डायरेक्टर डैनी बॉयल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई है. इस हॉरर फिल्म के ट्रेलर ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉरर मूवी 28 ईयर्स लेटर के ट्रेलर ने मचा डाली धूम
नई दिल्ली:

हॉरर फिल्मों का सीजन चल रहा है. हर किसी को आज के समय में हॉरर फिल्में पसंद आ रही हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के फैन हैं तो अगले साल आपके लिए भी ऐसी फिल्म आ रही है. जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म का नाम 28 ईयर्स लेटर है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे देखकर हर कोई चौंक गया है. 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर सबको बहुत पसंद आ रहा है. इसे 24 घंटे में इतने व्यूज मिल गए हैं कि मेकर्स भी चौंक गए हैं. 28 ईयर्स लेटर के ट्रेलर को 24 घंटे में ही 6 करोड़ व्यूज मिल गए हैं. जिसके साथ ही ये दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हॉरर फिल्म ट्रेलर बन गया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी नौ करोड़ 60 लाख के साथ  It: Chapter Two ने जगह बनाई हुई है. ये दोनों ही फिल्में बहुत डरावनी हैं.

28 ईयर्स लेटर की बात करें तो ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये एक एपोकैलिक हॉरर फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी की पहले ही दो फिल्में 28 डेज लेटर और 28 वीक्स लेटर आ चुकी हैं. जिन्हें भी लोगों ने बहुत पसंद किया था, 28 ईयर्स लेटर की बात करें तो इसमें किलियन मर्फी, जोडी कॉमर, राल्फ फेनिस, एरिन कैलीमैन और एडविन राइडिंग अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फैंस को अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

Advertisement

Advertisement

सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि ये किलियन मर्फी हैं मगर ऐसा नहीं है. ये किलियन नहीं बल्कि कोई और एक्टर हैं. किलियन ने खुद इस बारे में साफ किया है. 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर देखने के बाद लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China में बनने वाली Flying Car कब तक बनकर तैयार हो जाएगी और कब तक बाजार में आएगी?