तीन साल की मेहनत, 250 दिन की शूटिंग, हीरो ने सेट पर बहाया खून-पसीना, अब वीडियो शेयर कर बोले- ये सिर्फ सिनेमा नहीं एक शक्ति है..

Kantara A Legend Chapter 1 Wrap: कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके चलते मेकर्स ने सेट की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kantara A Legend Chapter 1 Wrap: कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग हुई पूरी
नई दिल्ली:

निर्देशक-एक्टर ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर-1' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म ‘कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसने पूरे भारत में धूम मचाई थी. वहीं अब मोस्ट अवेटेड प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर-1' गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच प्रोडक्शन हाउस कंपनी होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वीडियो में सेट की झलक देखने को मिली है. जहां क्रू और कांतारा चैप्टर वन की टीम दिखाई दे रही है. जबकि सेट पर लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी खून पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.  

 करीब 250 दिनों की शूटिंग और तीन साल की लगातार मेहनत के बाद इस वीडियो को रैप-अप सेलिब्रेशन के तौर पर रिलीज किया गया है. हजारों लोगों की टीम ने हर चरण में बिना थके काम किया और ये मेकिंग वीडियो एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की कहानी कहने की लगन और बारीकी को सलाम करता है. ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर 'कंतारा: चैप्टर 1' के रैप-अप का ऐलान किया. उन्होंने पूरी जर्नी का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए इस शानदार, दिव्य और कमाल की सिनेमाई दुनिया की झलक दिखाई.

साथ ही कैप्शन में लिखा — "रैप अप… सफर की शुरुआत. #WorldOfKantara पेश है — मेकिंग की एक झलक. सेटिंग्स में जाएं → ऑडियो ट्रैक → अपनी पसंदीदा भाषा चुनें. #KantaraChapter1 हमारे लिए एक खास सफर रहा है, जो हमारी संस्कृति से जुड़ा है. इसे बनाने में हमने दिल से मेहनत की और पूरी टीम ने मिलकर काम किया. अब इंतजार है आप सभी से 2 अक्टूबर को थिएटर में मिलने का, जब ये कहानी बड़े पर्दे पर पूरी दुनिया के सामने आएगी.

जबकि ‘कांतारा: चैप्टर 1' कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है. इसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि विजय किरागांदुर ने इसका निर्माण किया है. फिल्म में ऋषभ और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं. सूत्रों के अनुसार, ऋषभ इस फिल्म में एक नागा साधु की भूमिका में नजर आएंगे, जिसके पास अलौकिक शक्तियां होंगी. फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी. वहीं 2025 में फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.   

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
SCO Summit: करीब, मुस्कुराते और हाथ मिलाते... PM Modi, Putin की Chemistry बदलेगी Global Standards