22 साल पहले टीवी से डेब्यू, पंजाबी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, सेक्रेड गेम्स से क्रिमिनल जस्टिस बनी OTT क्वीन

22 साल पहले इस एक्ट्रेस ने टीवी से एक्टिंग डेब्यू किया. फिर ये पंजाबी फिल्मों की सबसे महंगी एक्ट्रेस बनी. बॉलीवुड में भी खूब काम किया. अब ये ओटीटी की क्वीन बन चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
22 साल का एक्टिंग करियर, ओटीटी की बनी क्वीन, फोटो में नजर आ रही इस लड़की पहचाना क्या?
Instagram
नई दिल्ली:

1 अगस्त, 2025 को बॉलीवुड और ओटीटी की मशहूर अभिनेत्री सुरवीन चावला का जन्मदिन है. सुरवीन चावला ने टीवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और फिल्मों से होते हुए ओटीटी तक पहुंचीं. सुरवीन चावला की कुछ यादगार भूमिकाएं ओटीटी पर ही देखने को मिली हैं. फिर वो चाहे सेक्रेड गेम्स, राणा नायडू सीजन 2, क्रिमिनल जस्टिस या फिर हाल ही में रिलीज हुआ मंडला मर्डर्स. उन्होंने अपने किरदारों को अच्छे से पिरोया है. सुरवीन चावला का जन्म 1 अगस्त 1984, चंडीगढ़ में हुआ. उन्होंने कहीं तो होगा (2003) से टीवी पर डेब्यू किया और हेट स्टोरी 2 से लोकप्रियता हासिल की. सुरवीन चावला शुरू में डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन ऑर्ट में ग्रेजुएशन किया. वह पंजाबी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस में भी रह चुकी हैं. सुरवीन चावला ने 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी की, जिसे 2017 तक सबसे छिपाए रखा. आइए ए नजर डालते हैं उनकी 5 टॉप वेब सीरीज पर...

1. सेक्रेड गेम्स, नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज सेक्रेड गेम्स में सुरवीन ने जोजो मास्करेनस का किरदार निभाया. यह एक टैलेंट मैनेजर की भूमिका थी, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड में फंस जाती है. स्क्रीन टाइम कम होने के बावजूद, जोजो और कुकू के बीच के इमोशनल सीन ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की. 

2. राणा नायडू सीजन 2, नेटफ्लिक्स
क्राइम-ड्रामा सीरीज राणा नायडू के दूसरे सीजन में सुरवीन ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया, जो पारिवारिक उथल-पुथल और व्यक्तिगत संकटों से जूझ रही है.

3. मंडला मर्डर्स में अनन्या भारद्वाज, नेटफ्लिक्स
इस माइथो-क्राइम थ्रिलर में सुरवीन चावला ने शक्तिशाली नेता अनन्या भारद्वाज का किरदार निभाया. चरणदासपुर की रहस्यमय दुनिया में उनकी यह भूमिका सस्पेंस से भरी थी, और उन्होंने अपने अभिनय से कहानी को और रोमांचक बनाया.

4. डिकपल्ड, नेटफ्लिक्स
आर. माधवन के साथ इस हल्की-फुल्की ड्रामेडी में सुरवीन ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया, जो मां, प्रोफेशनल, और टूटते रिश्ते के बीच संतुलन बनाती है. 

5. क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर्स, जियोहॉटस्टार
इस कोर्टरूम ड्रामा में सुरवीन चावला ने एक मां की भूमिका निभाई, जो कानूनी और भावनात्मक जंग में फंसी है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Muslim उम्मीदवारों को लेकर किया प्रहार