आ गई 2025 की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट, विक्की ने जीती सलमान की रेस, भाईजान छह महीने में ही मुकाबले से बाहर

2025 के पहले छह महीनों की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट रिलीज हो गई है. इस लिस्ट में भाईजान सलमान खान जगह नहीं बना सके हैं जबकि विक्की कौशल का सिक्का चल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Most Popular Indian Movies of 2025: सलमान लिस्ट से आउट, विक्की का जलवा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईएमडीबी ने 2025 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की सूची जारी की है, जिसमें 1 जनवरी से 1 जुलाई के बीच रिलीज हुई फिल्मों को शामिल किया गया है.
  • आईएमडीबी की लिस्ट में शामिल फिल्मों की औसत आईएमडीबी यूजर रेटिंग कम से कम छह और वोट्स की संख्या दस हजार से अधिक है.
  • विक्की कौशल की फिल्म छावा आईएमडीबी की लिस्ट में टॉप पर है, जबकि सलमान खान की फिल्म इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Most Popular Indian Movies of 2025: साल 2025 की भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट आ गई है. आईएमडीबी ने फिल्मों की इस लिस्ट को रिलीज किया है. आईएमडीबी की 'मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज ऑफ 2025' की लिस् में उन फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्हें 1 जनवरी से 1 जुलाई 2025 के बीच रिलीज किया गया और जिनकी औसत आईएमडीबी यूजर रेटिंग 6 या उससे अधिक है, साथ ही कम से कम 10,000 वोट्स हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इस लिस्ट में बॉलीवुड के किस स्टार ने मारी बाजी और साउथ की कितनी फिल्मों ने बनाई जगह. सलमान खान इस लिस्ट से हैं आउट और विक्का कौशल का कैसे चला जलवा.

आईएमडीबी की इस लिस्ट में टॉप पर छावा है, जिसके डायरक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कहा, 'छावा का आईएमडीबी की सूची में शीर्ष पर होना सम्मान की बात है. फैन्स का प्यार और विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे खास बनाया है. यह हमें और बेहतर कहानियां बनाने के लिए प्रेरित करता है.'

आईएमडीबी की इस लिस्ट की बाकी फिल्मों की बात करे तों इसमें दूसरे नंबर तमिल मूवी ड्रैगन है. तीसरे नंबर पर शाहिद कपूर की देवा आती है, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. चौथे नंबर पर अजय देवगन की हिट फिल्म रेड 2 है. पांचवें पर साउथ सुपरस्टार की रेट्रो आती है. इसका भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ.

Advertisement

जॉन अब्राहम की बॉक्स ऑफिस पर एवरेज फिल्म रही द डिप्लोमैट ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. ये छठे नंबर पर रही. मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बिग बजट फिल्म एल 2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. आठवें नंबर पर आमिर खान की सितारे जमीन पर है. इस फिल्म से आमिर खान की सोई तकदीर फिर जागी है. अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 नौवें नंबर पर है जबकि 10वें नंबर पर अजित कुमार की मूवी विदामुयार्ची है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: Food Safety Department की बड़ी कार्रवाई, हाईवे पर दुकानों से लिए जा रहे सैंपल