2025 में OTT पर चलेगा इन वेब सीरीज का सिक्का, पांचवीं वाली का है पांच साल से इंतजार

2025 में नई वेब सीरीज की बहार आने वाली है. इन वेब सीरीज में क्राइम, थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर मिस्ट्री तक शामिल है. आइए जानते हैं 2025 में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियोसिनेमा पर क्या मसाला देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2024 में ओटीटी पर ये वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
नई दिल्ली:

2025 Most Anticipated Indian Web Series: नए साल 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इधर, देश और दुनिया में इसके जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, एंटरटेनमेंट के लिहाज से साल 2025 भी साल 2024 की तरह धमाकेदार होने जा रहा है. ओटीटी की दुनिया कंटेंट के मामले में हर दिन के साथ और समृद्ध होती जा रही है. हर दिन नया कंटेंट आ रहा है और दुनिया भर का मसाला घर बैठे देखने को मिल रहा है. साल 2025 में कुछ ऐसी वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं जिनका दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. क्राइम-थ्रिलर से लेकर फैमिली ड्रामा तक उन 10 वेब सीरीज के बारे में जानें जो 2025 में होंगी रिलीज.

स्टारडम
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर साल 2025 में एक्टिंग की दुनिया में उतर रहे हैं. रेड चिलीज की ये वेब सीरीज साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम
राज एंड डीके की फैंटेसी ड्रामा सीरीज रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम में आदित्य रॉय कपूर, समांथा रुथ प्रभु, अली फजल और वामिका गब्बी नजर आएंगे. तुम्बाड़ के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने इसे बनाया है. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Advertisement

द फैमिली मैन सीजन 3
राज एंड डीके की यह थ्रिलर सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दिवाली 2025 पर रिलीज होगी. इसमें मनोज वाजपेयी के साथ-साथ प्रियामणि, अश्वलेषा ठाकुर, शारिब हाशमी, जयदीप अहलावत अहम रोल में होंगे.

Advertisement

ब्लैक वॉरंट
शशि कपूर के ग्रैंडसन जहान कपूर ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. विक्रमादित्य मोटवानी ने इस सीरीज को बनाया है. ये सीरीज 2019 की बुक ब्लैक वारंट: कंफेशनंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर पर बेस्ड है. यह 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Advertisement

पाताल लोक 2
पांच साल बाद पाताल लोक का दूसरा सीजन आ रहा है. पाताल लोक 2 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से स्ट्रीम होगा. आठ एपिसोड की इस क्राइम ड्रामा सीरीज में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग नजर आएंगे.

Advertisement

डब्बा कार्टेल
1960 के टाइम पर बेस्ड डब्बा कार्टेल एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है, जिसे हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस सीरीज के मेकर्स फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट हैं.बाना आजमी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, आकाशदीप सिंह, जीशु सेनगुप्ता और गजराज राव स्टारर यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी..

बैंडवाले
शालिनी पांडे और शशि कपूर के पोते जहान कपूर, स्वानंद किरकिरे, संजना दीपू, आशीष विद्यार्थी और अनुपमा कुमार स्टारर बैंडवाले की कहानी बेहद दिलचस्प है, जो मरियम की कहानी को दर्शाता है, इसमें एक युवा कवियित्री है, जो एक ऐसे शहर में है, जहां लड़कियों का भविष्य उनकी शादी में छिपा है. अक्षत वर्मा और अंकुर वर्मा की यह सीरीज प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.

द ट्रायल सीजन 2
द ट्रायल सीजन की कामयाबी के बाद द ट्रायल सीजन 2 साल 2025 में आ रहा है, काजोल स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज करप्शन और सेक्स स्कैंडल पर बेस्ड है. सुपर्न वर्मा की यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फरवरी 2025 में स्ट्रीम होगी.

प्रीतम पेड्रो
डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज प्रीतम पेड्रो में विक्रांत मैसी और अरशद वारसी नजर आएंगे हैं. यह सीरीज 2025 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

मटका किंग
साल 2025 की मोस्ट अवेटेड सीरीज में मटका किंग भी शामिल है. विजय वर्मा, कृतिका कामरा, सई ताम्हणकर और गुलशन ग्रोवर अहम रोल में होंगे. नागराज मुंजले ने इस सीरीज को बनाया है.

Featured Video Of The Day
अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर PM Modi ने दिया खास संदेश