सलमान खान (Salman Khan) के फैंस हर साल ईद पर उनकी फिल्म का इंतजार बेसब्री से करते हैं. इस बार 'सिकंदर' फिल्म आई, जिसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में थीं. आपको बता दें, 2 घंटे 28 मिनट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई और उस पैमाने पर हिट नहीं हुई, जितने की सबको उम्मीद थी. वहीं आप जानकर हैरान हो जाएंगे भले ही बड़े पर्दे पर फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला है, लेकिन जैसे ही फिल्म OTT पर रिलीज हुई तो धमाल मच गया.
पहले दिन से नहीं चल पाई भाई की 'सिकंदर'
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद पर थिएटर में आई थी, लेकिन अफसोस की बात ये है कि पहले दिन से ही फिल्म सलमान की अन्य फिल्मों की तरह धूम मचाने में विफल रही. जिसके बाद फिल्म को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. लेकिन अब ओटीटी के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर आते ही छा गई फिल्म
फिल्म की असफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स पर फिल्म को आए सिर्फ 48 घंटे ही हुए हैं, लेकिन OTT पर फिल्म ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म नंबर 1 पर आ चुकी है. वहीं आईएमडीबी पर इसे 4.1 की रेटिंग दी गई है. बता दें, फिल्म में कहानी एक ऐसे शख्स की दिखाई गई है, जो अपने लोगों को सेवा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और सब कुछ कुर्बान करने के लिए हमेशा तैयार रहता है.