हर साल की तरह इस साल यानी 2024 में कुछ फिल्मों ने सफलता के रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं कुछ के लिए ये साल बेहद खराब रहा. कई हाई-प्रोफाइल बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकीं और दर्शकों के लिए तरस गईं. हॉलीवुड में इस साल कई हिट फिल्मों के सीक्वल आए पर इनमें से एक सीक्वल ऐसा था, जिससे सबको उम्मीद थी कि वह अपने प्रीक्वल की तरह सुपरहिट रहेगी. पर ऐसा हुआ नहीं. बल्कि ये फिल्म तो साल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. जानें इसके बारे में.
2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप
हॉलीवुड में साल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप बनी 'जोकर 2'. इस फिल्म के आने से पहले इसे लेकर खूब चर्चा थी. कयास लगाए जा रहे थे कि ये सुपरहिट साबित होगी पर जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों को ये पसंद नहीं आई. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने से मेकर्स को 1700 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ.
बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र
इस फिल्म को जब क्रिटिक्स ने देखा तो उन्होंने इसकी तारीफ की लेकिन लोगों को ये जरा भी पसंद नहीं आई. साल 2019 में जोकर सीरीज की पहली फिल्म आई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. चाहे कमाई की बात हो या अवॉर्ड्स की, 2019 में इसी फिल्म की चर्चा रही थी. इसलिए जब इस साल ये फिल्म रिलीज होने वाली थी तो लोगों को इससे काफी उम्मीदें थीं. पर ऐसा हुआ नहीं. जोकर 2 सुपर फ्लॉप साबित हुई.
मेकर्स के डूब गए थे करोड़ों रुपए
इस फिल्म को डायरेक्ट किया था टॉड फिलिप्स ने. रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही फिल्म पिटना शुरू हो गई थी. सिनेमा हॉल्स खाली दिख रहे थे. सिने जगत में फिल्म फ्लॉप होने की चर्चा शुरू हो गई थी. वॉर्नर ब्रदर्स की फिल्म को 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा था.