बॉलीवुड के लिए ये साल ठीक-ठाक रहा है. कुछ बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं तो कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने धमाल मचा दिया. इस साल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों (Horror Comedy Film) को लोगों ने बहुत पसंद किया है. इन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में जानकर भी आप चौंक जाएंगे. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है. आइए आपको इस साल रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्मों (Horror Comedy Film 2024) के बारे में बताते हैं, जो दर्शकों के बीच छाई रहीं.
मुंज्या
इस लिस्ट में पहला नाम आता है शरवरी वाघ की मुंज्या का. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल मचा देगी ये किसी ने नहीं सोचा था. मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने टोटल 132 करोड़ का कलेक्शन किया था.
स्त्री 2
15 अगस्त के मौके पर श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की स्त्री 2 आई थी. इस फिल्म ने आते ही सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार कलेक्शन किया था कि हर कोई चौंक गया था. ये फिल्म तब तक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. अब जाकर पुष्पा 2 इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाई है. स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 840 करोड़ का कलेक्शन किया था.
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन दिवाली के मौके पर अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 लेकर आए थे. इस फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ दिया है. भूल भुलैया 3 के कलेक्शन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 421 करोड़ की कमाई की है.
काकुड़ा
सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की फिल्म काकुड़ा भी इसी साल रिलीज हुई थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में रितेश देशमुख की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी.