2018 Box Office Collection Day 15: साउथ की 2018 ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:
2018 Box Office Collection Day 15: मलयालम मूवी 2018 का बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. फिल्म मिन्नल मुरली से देश भर में पॉपुलर एक्टर टोविनो थॉमस की चर्चा इन दिनों जोरों पर है क्योंकि उनकी फिल्म ने बजट से चार गुना कमाई कर ली है, जिसके चलते फैंस भी उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच 5 मई को रिलीज हुई मलयालम एक्टर की 2018 का 15वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद बॉलीवुड फिल्मों के फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोविनो थॉमस स्टारर '2018' ने 13 दिनों के अंदर दुनिया भर में 111.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि भारत में फिल्म 50 करोड़ रुपये पार कर हो गई है. सचनिक के अनुसार, 2018 ने 15वें दिन 3 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 55.9 करोड़ हो गई है.
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: वाकई MP गजब है…एक घंटे में 13 किलो मेवा खा गए अधिकारी | NDTV India