64 साल के एक्टर पर लगा 200 करोड़ का दांव, जाट के डायरेक्टर से है ब्लॉकबस्टर कनेक्शन

64 साल के इस एक्टर पर निर्माता 200 करोड़ रुपये का दांव खेलने जा रहे हैं. यही नहीं, सनी देओल की जाट के डायरेक्टर की अगली फिल्म में भी यह एक्टर नजर आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
64 साल के इस सुपरस्टार पर लगा 200 करोड़ का दांव
नई दिल्ली:

64 साल के इस एक्टर को एक्शन किंग के नाम से जाना जाता है. इसके डायलॉग और एक्शन पर खूब तालियां बजती हैं. यही नहीं, सनी देओल की जाट फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की अगली फिल्म में भी यह एक्टर नजर आ सकता है क्योंकि दोनों ने मिलकर वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. यही नहीं, अब 64 साल के एक्टर पर 200 करोड़ रुपये का दांव लगने जा रहा है और यह इसकी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है. हम बात कर रहे हैं नंदमूरि बालकृष्ण (एनबीके) की जो अपने अनोखे अंदाज की वजह से सबके चहेते रहे हैं.

नंदमूरि बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज को खूब पसंद किया गया था. फिल्म का एक्शन खूब चर्चा में रहा था. एनबीके और उर्वशी रौतेला का सॉन्ग दाबिड़ी दीबिड़ी भी खूब वायरल हुआ था. एनबीके की सुपरहिट फिल्मों की फेहरिस्त में अखंडा का नाम प्रमुखता से आता है. अखंडा 2 एनबीके के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए हर कोशिश की जा रही है.

एनबीके की अखंडा 2 का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म की शूटिंग हिमालय, महाकुंभ मेला और भव्य सेट्स पर पहले ही हो चुकी है. नेपाल का एक महत्वपूर्ण शेड्यूल अभी बाकी है, जिसमें एनबीके एक हफ्ते तक शूटिंग करेंगे. इस शेड्यूल में VFX शॉट्स शामिल होंगे, जो लागत को और बढ़ाएंगे. फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनू कर रहे हैं. इन्होंने अखंडा का भी निर्देशन किया था.

अखंडा 2 के साथ निर्माता दर्शकों को भावनात्मक और दृश्यात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस फिल्म की खासियत इसका पैन-इंडिया विजन बताया जा रहा है. फिल्म में बालकृष्ण का अघोरा अवतार दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा. बता दें कि एनबीके की अखंडा 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 60 करोड़ के बजट में अखंडा ने 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Featured Video Of The Day
Mathura News: भिखारी की किस्मत, इंसान से मांगे तो पाप, भगवान से मांगे तो पुण्य? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article