बिना असली हीरो-हीरोइन के 2 लोगों ने बना डाली फिल्म, ट्रेलर देख यकीन नहीं कर पाएंगे सब नकली है

AI Movie Love You को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से U/A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म के हर फ्रेम, गाने, संवाद, किरदारों की एनिमेशन, लिप-सिंक और कैमरा मूवमेंट को पूरी तरह से AI ने तैयार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहली AI फिल्म Love You का ट्रेलर रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

AI का दौर है और हर जगह आपको इसका असर भी देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से कोई फिल्म भी तैयार की जा सकती है. जी हां और इसकी पहल सबसे पहले साउथ सिनेमा में हुई है. कन्नड़ सिनेमा में तकनीक और सिनेमा का अनोखा संगम देखने को मिला है. लव यू नाम से आ रही भारत की पहली पूरी तरह से AI फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ये फिल्म बेंगलुरु के एस. नरसिम्हामूर्ति ने पूरी तरह से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई है. यह फिल्म 95 मिनट की है और इसे महज 10 लाख रुपये के बजट में तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट में केवल दो लोग शामिल थे डायरेक्टर नरसिम्हामूर्ति और ग्राफिक आर्टिस्ट. इसे बनाने में छह महीने लगे. फिल्म मेकर्स का दावा है कि ये दुनिया की पहली एआई बेस्ड फिल्म है.

‘लव यू' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से U/A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म के हर फ्रेम, गाने, संवाद, किरदारों की एनिमेशन, लिप-सिंक और कैमरा मूवमेंट को पूरी तरह से AI ने तैयार किया है. इसमें 12 गाने हैं जो AI से ही बनाए गए हैं. नरसिम्हामूर्ति ने इसे डिजिटल चमत्कार कहा है.

यह फिल्म ना केवल तकनीकी को लेकर नए एक्सपेरिमेंट की मिसाल है बल्कि कम बजट वाली क्षेत्रीय सिनेमा के लिए भी मिसाल है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. यूजर्स इसे सिनेमा और तकनीक के मिलन का शानदार नमूना बता रहे हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs SA ODI World Cup Final: भारत की शानदार जीत पर Shafali Verma के परिवार वालों ने क्या कहा?