17 जुलाई 2015 और वो 159 मिनट जिन्हें देख सिनेमाघरों में आई आंसुओं की बाढ़, 90 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने कमाए 922 करोड़

बात 2015 की है. 17 जुलाई का दिन था. एक फिल्म रिलीज हुई जिसमें वो सुपरस्टार था जो अपने एक्शन के लिए पहचाना जाता था. लेकिन इस बार ये इमोशनल अंदाज में और बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बन बैठा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
10 साल पुरानी इस फिल्म ने आंखें नम कर तोड़ डाले थे सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Social Media
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बजरंगी भाईजान 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी और इसने 90 करोड़ रुपये के बजट में 922 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
  • बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था और मुन्नी का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था.
  • सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग ने फिल्म को दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय और यादगार बनाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

17 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म में भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार नजर आया और हमेशा दर्शकों के सामने एक्शन करने वाले एक्टर ने इस बार उनकी आंखों को नम कर दिया. अब दर्शकों के दिलों में ये 159 मिनट की फिल्म इतने गहरे तक उतर गई कि इसने सिर्फ 90 करोड़ रुपये के बजट में 922 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई. क्या आपको पता है इस फिल्म का नाम? अगर नहीं तो जान लीजिए ये फिल्म सलमान खान की बजरंगी भाईजान है. बजरंगी भाईजान आज से 10 साल पहले यानी 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी. 

बजरंगी भाईजान की स्टोरी जो छू गई दिल

बजरंगी भाईजान की कहानी पवन कुमार चतुर्वेदी (सलमान खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हनुमान का परम भक्त है. वह एक मासूम पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके परिवार से मिलाने का बीड़ा उठाता है. मुन्नी बोल नहीं सकती है. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को प्यार और मानवता के धागे से जोड़ती यह कहानी दर्शकों को भावुक कर गई. सलमान खान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग ने फिल्म को और यादगार बना दिया.

बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर सुनामी

90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 27.25 करोड़ की कमाई की और पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. आईएमडीबी के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में 922 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जिसने इसे 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाया.

बजरंगी भाईजान अनसुने फैक्ट्स

नंबर 1- राकेश रोशन को पहले ऑफर हुई थी कहानी: लेखक वी. विजेंद्र प्रसाद ने इस कहानी को पहले राकेश रोशन को ऑफर किया था, लेकिन बात नहीं बनी.
नंबर 2- आमिर खान ने ठुकराया रोल: सलमान से पहले यह रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था, लेकिन स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग के कारण उन्होंने मना कर दिया.
नंबर 3- हर्षाली का डेब्यू: हर्षाली मल्होत्रा ने 5000 बच्चों में से चुने जाने के बाद इस फिल्म से डेब्यू किया.

बजरंगी भाईजान क्यों खास है यह फिल्म?

कबीर खान के निर्देशन और प्रीतम के संगीत ने फिल्म को अलग मुकाम दिया. गाना 'सेल्फी ले ले रे' रिलीज से पहले ही हिट हो गया था. यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट पॉपुलर फिल्म भी जीत चुकी है. अब इसके सीक्वल को लेकर चर्चा चल रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: GEN-Z संभालेगी बिहार सरकार की कमान? Maithili Thakur BJP टिकट पर उतरेंगी?