1650 करोड़ बजट, 4480 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई, 61 साल के हीरो की एक्शन फिल्म का भारत में भी बजा डंका

पठान ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने वाली हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 ने भी वर्ल्डवाइड 4000 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मिशन इम्पॉसिबल ने की दुनियाभर में 4000 करोड़ से ज्यादा कमाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिशन इम्पॉसिबल 7 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मिशन इम्पॉसिबल 7 का बजट कितना है
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 है हिट
नई दिल्ली:

साल 2023 में कई फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई, जिसमें हॉलीवुड की फिल्में भी शामिल हैं. साल की शुरुआत में शाहरुख खान की पठान ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई दुनियाभर में करके फैंस को हैरान कर दिया. लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जो 4000 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं. हालांकि यह बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड फिल्म है. वहीं इस फिल्म की खास बात है कि हीरो 61 साल का है, जिन्हें देखकर फैंस दिल दिए बिना नहीं रह पाएंगे. 

आप अभी भी नहीं समझे यह और कोई नहीं 61 साल के एक्टर टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन है, जिसने दुनियाभर में 4480 करोड़ की कमाई की थी, जबकि फिल्म का बजट 1650 करोड़ है. वहीं भारत में इसकी कमाई 110.18 करोड़ है. वहीं इंडिया ग्रॉस 130.6 करोड़ था. वहीं ओवरसीज फिल्म ने 3110 करोड़ की कमाई की थी. 

Advertisement

बता दें 12 जुलाई को मिशन इम्पॉसिल 7 रिलीज हुई थी, जिसमें टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, रेबेका फेरुगुसन नजर आए थे. वहीं यह टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल की सातवीं किस्त थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि ओपेनहाइमर ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
JNUSU Election 2025: सेंट्रल पैनल पर लेफ्ट का कब्जा, AISA के नीतीश कुमार प्रेसिडेंट, ABVP को ये पद..