16 करोड़ बजट, दुनियाभर में कमाई 875 करोड़ लेकिन एक्ट्रेस ने तीन फिल्मों के बाद ही छोड़ दिया बॉलीवुड, मूवी का पता है नाम?

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कम बजट में धूम मचाने वाली आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम पता है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कम ही ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ पार की कमाई की हो. इनमें भले ही इन दिनों शाहरुख खान की जवान और पठान का नाम सुनने को मिलता है. लेकिन साल 2016 से 2017 के बीच आई दो फिल्मों ने अपना परचम इनसे पहले दुनिया में लहराया था. जी हां यह दो फिल्में आमिर खान की थीं. एक का नाम तो आप आए दिन सुनते रहते होंगे, जो है दंगल लेकिन एक और फिल्म ऐसी थी, जिसने 16 करोड़ के बजट में 875 करोड़ पार की कमाई की थी. 

नहीं याद तो हम आपको बताते हैं... यह मूवी आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार है, जिसमें दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम नजर आई थीं. फिल्म 19 अक्टूबर 2017 में रिलीज हुई थी, जिसका बजट केवल 15 से 16 करोड़ का था. जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 875 करोड़ से ज्यादा का बताया जाता है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान, किरण राव, नितिन केनी, आकाश चावला और जी स्टूडियोज थे. 

सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी, घरेलू दुर्व्यवहार के बीच रहने वाली एक प्रतिभाशाली टीनेज सिंगर और सॉन्ग राइटर की है, जो कि एक वीडियो के वायरल होने के बाद यूट्यूब सेंसेशन बन जाती है. लेकिन वह अपनी पहचान छिपाती है. इस पूरी कहानी में जायरा वसीम अहम किरदार में नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म में आमिर खान, महर विज, तीरथ शर्मा और राज अर्जुन नजर आए थे. 

जायरा वसीम की बात करें तो कश्मीर के श्रीनगर में जन्मी जायरा बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थीं. साल 2015 में उन्हें आमिर खान के साथ फिल्म दंगल से डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद जायरा वसीम द सीक्रेट सुपरस्टार में भी लीड रोल में ही दिखाई दीं. साल 2019 में जायरा वसीम द स्काय इस पिंक नाम की मूवी में नजर आईं. इस दौरान उन्हें कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया. लेकिन धर्म से जुड़े कुछ कारणों के चलते जायरा वसीम को फिल्मों से विदा लेना पड़ा. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत