इस फिल्म की रिलीज में 153 दिन बाकी, लेकिन इस लिस्ट में रजनीकांत, अक्षय, प्रभास और अजय को पछाड़ नंबर वन बनी ये मूवी

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज ऑफ 2025 की लिस्ट में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रजनीकांत, अक्षय कुमार, प्रभास और अजय देवगन की फिल्मों को पछाड़ ये उपलब्धि हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फिल्म ने रजनीकांत, अक्षय, अजय और प्रभास की फिल्मों को पछाड़ा
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स की कंतारा ने 2022 में रिलीज होकर सफलता की एक नई परिभाषा गढ़ दी. ये फिल्म एक स्लीपर हिट के तौर पर सामने आई, जिसने भारत की मिट्टी से जुड़ी अनोखी कहानी के जरिए सिनेमा को एक नया रंग दिया. इसने न सिर्फ दर्शकों को दीवाना बना दिया, बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक नई लहर की शुरुआत कर दी. जहां फिल्म कंतारा ने नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का खिताब जीता, वहीं ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया और अब इसकी प्रीक्वल कंतारा: चैप्टर 1 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यही नहीं, यह 2025 की मच अवेटेड इंडियन फिल्मों की आईएमडीबी लिस्ट में ये मूवी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इस तरह फिल्म की रिलीज को अभी 153 दिन बाकी हैं, लेकिन इसका जलवा कायम हो चुका है.

इसमें कोई शक नहीं कि ‘कंतारा: चैप्टर 1' एक ऐसी फिल्म है जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यह मच अवेटेड प्रीक्वल आने वाली तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आईएमडीबी की 2025 की मच अवेटेड इंडियन फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच चुकी है. आईएमडीबी की इस लिस्ट में ऋषभ शेट्टी की कंतारा चैप्टर 1 ने रजनीकांत, अक्षय कुमार, प्रभास औऱ अजय देवगन की फिल्मों को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की है.

कंतारा ने अपनी दमदार कहानी, लाजवाब विजुअल्स और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंसेस के जरिए सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया. लोक संस्कृति और परंपराओं की असली झलक और शानदार स्टोरीटेलिंग ने इसे एक स्लीपर हिट बना दिया, जिससे इस फ्रेंचाइज़ की ग्लोबल फैनबेस तैयार हुआ. अब कंतारा: चैप्टर 1 के साथ यह सफर और भी भव्य होने वाला है, जो दर्शकों को एक और भी ज़्यादा रोमांचक और दमदार सिनेमैटिक अनुभव देने का वादा करता है.

Advertisement

होम्बले फिल्म्स के पास एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की लाइनअप है, जिसमें कंतारा: चैप्टर 1 शामिल है, जो 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम जैसी बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं, जो दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों की ओर खींच लाने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char