60 साल का करियर और 1500 फिल्में, वो टॉप एक्ट्रेस जिसने 5 मुख्यमंत्रियों के साथ किया काम, लेकिन दर्द भरी रही रियल लाइफ

फिल्म जगत में अपार सफलता के बावजूद निजी जीवन कई बार दुखों के भंवर में फंसाने वाला होता है. कुछ ऐसा ही जीवन रहा भारतीय सिनेमा की एक सबसे सफल अभिनेत्री का.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1500 से अधिक फिल्मों में किया काम
नई दिल्ली:

सिनेमा जगत की ग्लैमरस दुनिया में परफेक्ट से दिखने वाले स्टार्स कई बार निजी जीवन में समस्याओं के दलदल में फंसे हुए होते हैं. फिल्म जगत में अपार सफलता के बावजूद निजी जीवन कई बार दुखों के भंवर में फंसाने वाला होता है. कुछ ऐसा ही जीवन रहा भारतीय सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक मनोरमा का जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 1500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम किया. करियर में शिखर पर पहुंचने वाली इस अभिनेत्री का निजी जीवन दुखों से भरा हुआ था. आर्थिक रूप से बेहद कमजोर घर में जन्म लेने वाली मनोरमा ने करियर तो बना लिया, लेकिन निजी जीवन में संघर्ष जारी ही रहा. लव मैरिज के बावजूद पति ने बेटे के जन्म के बाद साथ छोड़ दिया.

पांच मुख्यमंत्रियों के साथ किया काम

साउथ सिनेमा की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली मनोरमा को आची के नाम से भी जाना जाता है. 1000 से ज्यादा फिल्में और 5000 से ज्यादा स्टेज परफॉर्मेंस देने वाली मनोरमा ने करीब 60 साल तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. ज्यादातर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस मनोरमा ने तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया था. अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड्स भी जीते हैं. 1958 से लेकर 2015 तक के अपने लंबे फिल्मी करियर में मनोरमा ने पांच प्रमुख मुख्यमंत्रियों सी. एन. अन्नादुरै , एम. करुणानिधि, एम. जी. रामचंद्रन, जे. जयललिता और एन. टी. रमा राव के साथ काम किया.

कॉमेडी क्वीन का दर्द भरा जीवन

कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस मनोरमा का निजी जीवन दुखों से भरा था. उनकी मां ने दूसरे घरों में मेड का काम कर उन्हें पालती थी. मां की तबीयत बिगड़ने के बाद 11 साल की उम्र में उन्हें स्कूल छोड़ कर मेड का काम करना पड़ा. एक ड्रामा मंडली का हिस्सा बनने के बाद 12 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की. नाटक से फिल्म और फिर टॉप एक्ट्रेस तक का सफर तय करने वाली मनोरमा ने आर्थिक बाधाओं को तोड़ते हुए अपार सफलता का स्वाद चखा, लेकिन निजी जीवन से जैसे दुखों का बादल कभी छटा ही नहीं. एक्ट्रेस ने लव मैरिज किया था लेकिन बेटे के जन्म के बाद पति ने किसी ज्योतिषी की भविष्यवाणी के आधार पर मनोरमा का साथ छोड़ दिया.


 

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: नहीं बचेंगे अवैध बांग्लादेशी! |Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon