शोले की बसंती से सीता गीता तक 150 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम, दो सुपरस्टार थे इनके इश्क में गिरफ्तार- पहचानो कौन

तस्वीर में दिख रहीं यह बच्ची आज इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हैं. वहीं 74 साल की उम्र में भी उन्हें डांस का बेहद शौक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तस्वीर में दिख रहीं इस बच्ची का इंडस्ट्री में नाम है काफी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वहीं कई बार वह खुद अपनी जिंदगी से फैंस को रुबरु करवाते हैं. इसी के चलते आज हम आपके लिए एक ऐसी अदाकारा के बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं, जिसका हर कोई फैन हैं. यहां तक कि आज भी उन्हें 40 साल पुराने नाम से जाना जाता है. जबकि राजनीति में भी उनका नाम काफी फेमस है. क्या आप अभी भी इस अदाकारा का नाम नहीं बता पाए..

यह अदाकारा और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी हैं, जो बॉलीवुड की 150 फिल्मों से ज्यादा में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं एक वक्त ऐसा था जब धर्मेंद्र ही नहीं संजीव कुमार और जीतेद्र भी हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे. हालांकि यह बाजी सुपरस्टार धर्मेंद्र के हाथ लगी. लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी चर्चा में रही.

जैसा कि आप जानते हैं कि हेमा जी सुपरस्टार की दूसरी वाइफ हैं. जबकि उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर हैं. वहीं उनके पहली शादी से चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल हैं. जबकि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. 

बता दें, हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी थीं, जिसमें ईशा और अहाना देओल को भी न्योता दिया गया था. हालांकि वह इस शादी में नजर आईं. जबकि हेमा मालिनी भी शादी में शिरकत करने नहीं पहुंची. लेकिन दादा धर्मेंद्र शादी के फंक्शन में अपनी एंट्री से लाइमलाइट चुराते हुए जरुर दिखे. 

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi SSC Protest: Admit Card में सेंटर नहीं...SSC Office पर Exam दे क्या? | Jantar Mantar