22 जुलाई को रिलीज हुई 150 करोड़ी फिल्म, KGF- बाहुबली से हुई तुलना, सिनेमाघरों में पसरा सन्नाटा और 50 करोड़ में सिमट गई फिल्म

22 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ ही कमा पाई थी. वहीं मेकर्स को 100 करोड़ का घाटा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
150 करोड़ के बजट में सिर्फ 50 करोड़ कमा पाई थी 22 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो कम बजट में बनने के बाद सुपरहिट साबित हुईं, अक्सर इन फिल्मों की बात होती रहती है. लेकिन उन फिल्मों की बात भी यहां होती हैं जो भारी भरकम बजट में बनीं लेकिन अपना बजट तक नहीं निकाल पाईं.ऐसी ही एक फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और शुरुआत में इस फिल्म की तुलना केजीएफ, बाहुबली और अग्निपथ जैसी सुपरहिट फिल्मों से की गई. लेकिन 150 करोड़ में बनी ये फिल्म महज 50 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. जी हां बात हो रही है रणबीर कपूर के डबल रोल वाली फिल्म शमशेरा की. 

रणबीर कपूर के डबल रोल वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूबी

शमशेरा यशराज बैनर के तले बनी थी और इसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था. शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर की जोड़ी थी और फिल्म में संजय दत्त का भी अहम रोल था. शमशेरा की कहानी की बात करें तो ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी और इससे पहले कई पीरियड ड्रामा  फिल्म हिट हो चुकी थी. ऐसे में आदित्य चोपड़ा ने इस पर पानी की तरह पैसा बहाया और फिल्म का बजट 150 करोड़ तक पहुंच गया. फिल्म की कहानी ब्रिटिश राज में एक कबीले के सरदार के आस पास घूमती है जिसे देशद्रोही करार देकर मार दिया जाता है. सालों बाद उसका बेटा पिता की हत्या का बदला लेने के साथ साथ अपने कबीले को फिर से मिलाने का प्रण करता है. ये मूवी 22 जुलाई 2022 को रिलीज हुई थी. 

Advertisement

फिल्म की लंबाई और कहानी लोगों को नहीं आई पसंद

आपको बता दें कि रिलीज के साथ ही फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा एक डिजास्टर के रूप में साबित हुई. आपको बता दें कि शमशेरा में डबल रोल निभाने के लिए रणबीर कपूर को 20 करोड़ रुपए दिए गए थे. फिल्म कोरोना काल से पहले रिलीज होनी थी लेकिन महामारी के चलते इसकी रिलीज काफी टलती गयी. डायरेक्टर ने फिल्म के सेट भव्य बनाने के लिए काफी पैसा लगाया था. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी शानदार थी और बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा था. लेकिन इंटरवल के बाद कहानी की रफ्तार कम हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ गई. कई लोगों ने कहा कि फिल्म काफी लंबी थी और कई लोगों को इसकी कहानी पुरानी लगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court BREAKING: QR Code मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार| Kanwar Yatra | UP News
Topics mentioned in this article