15 करोड़ के बजट में बनी और दुनियाभर में कमाए 876 करोड़, 16 साल की इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म भी हुई थी ब्लॉकबस्टर

इस एक्ट्रेस की फिल्मी पारी बहुत ही छोटी रही लेकिन इन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीक्रेट सुपरस्टार को आठ साल पूरे
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जायरा वसीम और आमिर खान स्टारर फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के रिलीज को 8 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जी स्टूडियो ने खास अंदाज में फिल्म की टीम को याद किया. जी स्टूडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर और कुछ यादगार सीन की तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके साथ कैप्शन में लिखा, "8 साल बाद भी उसकी आवाज गूंजती है और उसकी जिंदगी हमें आज भी प्रेरणा देती है."

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म आमिर खान और किरण राव की ई-स्टार्स फिल्म्स के बैनर तले बनी थी. फिल्म में जायरा वसीम ने मुख्य किरदार इंसिया को निभाया था, जिसने दर्शकों का दिल जीता था. मेहर विज और राज अर्जुन ने सपोर्टिंग रोल में शानदार अभिनय किया, वहीं आमिर खान का कैमियो रोल भी चर्चा में रहा था. IMDB पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म मे अपने किरदार की शूटिंग और अपना पूरा पार्ट आमिर ने 15 दिन में खत्म कर लिया था.

'सीक्रेट सुपरस्टार' एक ऐसी युवा लड़की की कहानी है, जो एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में जन्मी है. संगीत के प्रति उसका जुनून उसे सपने देखने को प्रेरित करता है, लेकिन सामाजिक बंदिशें और पारिवारिक दबाव उसका रास्ता रोकते हैं. अपनी पहचान छिपाने के लिए वह बुर्का पहनकर यूट्यूब पर गाने अपलोड करती है. धीरे-धीरे उसके वीडियो वायरल होते हैं और उसे पहचान मिलती है. इस सफर में उसकी मां उसका सबसे बड़ा सहारा बनती है, जो उसके सपनों को हकीकत में बदलने में मदद करती है.

फिल्म में इंसिया के संघर्ष, उसकी हिम्मत और सपनों को खूबसूरती से दिखाया गया है. यही वजह है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बस गई. 'सीक्रेट सुपरस्टार' न केवल कहानी और अभिनय के लिए, बल्कि अपने संदेश के लिए भी सराही गई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शुमार हुई. बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो विकीपीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 15 करोड़ में बनी फिल्म ने 875.78 करोड़ की कलेक्शन की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tejas Mk1A Fighter Jet की 'दहाड़' क्यों है दुश्मनों का काल! IAF के स्वदेशी पंखों में HAL की ताकत IAF