फिल्म हिट करना हो तो ऋतिक रोशन का नाम ही काफी है. उस पर आशुतोष गोवारिकर जैसे डायरेक्टर का साथ मिल जाए तो समझिए फिल्म सोने पर सुहागा. जोधा अकबर ने इसी जोड़ी ने एक साथ काम किया. साथ में ऐश्वर्या राय ने भी फिल्म को खास बनाया. इस बेहतरीन हिस्टोरिक फिल्म को दर्शकों ने लंबे समय तक याद रखा. हालांकि इसी जोड़ी, यानी कि ऋतिक रोशन और आशुतोष गोवारिकर की एक फिल्म ऐसी भी थी जिसे लंबी रिसर्च के बाद शूट किया गया. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा प्रदर्शन किया.
138 करोड़ में बनी फिल्म हुई फ्लॉप
टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी ये फिल्म थी मोहनजो दारो. आईएमडीबी की वेबसाइट के अनुसार फिल्म को बनने में 138 करोड़ रु. खर्च हुए. जबकि फिल्म का नेट कलेक्शन रहा सिर्फ 53.66 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन रहा 74.93 करोड़. फिल्म की नैया डूबने से बचाने के लिए न ऋतिक रोशन का स्टारडम काम आया. न पूजा हेगड़े की खूबसूरती काम आई और न आशुतोष गोवारिकर का हुनर और तीन साल लंबी रिसर्च कुछ खास रंग ला सकी. बिग बजट फिल्म से जो उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हो सकी और फिल्म पर फ्लॉप की मुहर लग गई.
पीरियड फिल्म है मोहनजो दारो
आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में तैयार हुई मोहनजो दारो फिल्म एक पीरियड एक्शन, एडवेंचर और ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को इस तरह से तैयार किया गया है कि उसमें मोहनजो दारो के इतिहास के साथ साथ एक प्रेम कहानी भी बुनी जा सके. इस तरह के प्लॉट को तैयार करने के लिए आशुतोष गोवारिकर ने तीन साल तक मेहनत की. वो कई जगह घूमे, जानकारों से मिले. आशुतोष गोवारिकर ने सात पुरातत्व विदों से भी चर्चा की जो मोहनजो दारो पर रिसर्च और खोज में शामिल रहे. उन सबसे मिली जानकारी के आधार पर फिल्म को तैयार किया गया. उसके बावजूद फिल्म को उम्मीद के अनुसार कामयाबी नहीं मिली.