12वीं फेल को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड, जानें कितना था विक्रांत मैसी की फिल्म का बजट- कलेक्शन

विधु विनोद चोपड़ा की "द 12th फेल" को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
12वीं फेल के नाम बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट एक्टर का हुआ नेशनल अवॉर्ड
नई दिल्ली:

विनोद चोपड़ा फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की "द 12वीं फेल" को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार 2023 में प्रमाणित फिल्मों में उत्कृष्टता के लिए दिया गया है. वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर आदि ने बेहतरीन अभिनय किया. अपनी सशक्त कहानी, सूक्ष्म अभिनय और दृढ़ता व आशा के ईमानदार चित्रण के कारण इसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर बजट से कई गुना कमाई भी हासिल की. 

विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, "मैं सचमुच आभारी हूं कि '12वीं फेल' को यह सम्मान मिला है. यह एक ऐसी कहानी है जिसने सीमाओं के पार दर्शकों के दिलों को छुआ है और मेरा उद्देश्य लोगों को अपनी सबसे कठिन चुनौतियों का ईमानदारी से सामना करने के लिए प्रेरित करना था. चाहे वे जीवन में कहीं भी हों. इस फिल्म ने अपनी एक उल्लेखनीय यात्रा तय की है, और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना पूरी टीम के लिए बेहद गर्व की बात है. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने इसमें अपना दिल और कड़ी मेहनत झोंक दी. मैं इस प्रयास को मान्यता देने के लिए जूरी का धन्यवाद करता हूं. और विक्रांत को उनकी जीत और फिल्म की भावना को मूर्त रूप देने के लिए बहुत-बहुत बधाई."

इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को हिट फिल्म '12वीं फेल' में उनके एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने यह अवार्ड जीतने पर अपनी रिएक्शन देते कहा, "मैं माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी सम्मानित जूरी सदस्यों को मेरे अभिनय को इस सम्मान के योग्य समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं विधु विनोद चोपड़ा को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया. आज  एक सपना सच हो गया है. मेरे अभिनय को सम्मान देने और इतनी प्यार से इस फिल्म की सिफारिश करने के लिए मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा. शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अंत में, मैं यह पुरस्कार हमारे समाज के सभी हाशिए पर पड़े लोगों को समर्पित करता हूं, जिन पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता, और जो हर दिन हमारे देश की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं."

Advertisement

गौरतलब है कि 12वीं फेल 27 अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई थी, जो मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी शर्मा की लाइफ पर आधारित है. इस फिल्म की काफी सराहना हुई थी. फिल्म का बजट 20 करोड़ का था वहीं 69.64 करोड़ की कमाई फिल्म ने दुनिया भर में हासिल की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan