बस एक हिट देकर 27 साल की इस एक्ट्रेस ने चटाई शाहरुख, दीपिका और कैटरीना को धूल, बन गई टॉप एक्ट्रेस

India's Most Popular Actor: देश को नई बॉलीवुड सेंसेशन मिल गई है. यह एक्ट्रेस ऐसी है जिसके बारे में लोग खूब सर्च कर रहे हैं. हर तरफ इसके मासूम चेहरे और अदाकारी की चर्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीपिका शाहरुख और आलिया इस एक्ट्रेस ने छोड़ दिया पापुलैरिटी में पीछे
नई दिल्ली:

India's Most Popular Actor: कहावत है कि रातों रात किस्मत पलट जाती है. इंसान मेहनत तो खूब करता है पर जब किस्मत साथ देती है तो सितारे बुलंदियों को छू लेते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है न्यू बॉलीवुड सेंसेशन की. इस एक्ट्रेस की एक फिल्म हिट हुई और ये देश की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई. इसकी पॉपुलैरिटी ने शाहरुख, दीपिका जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया है. इंटरनेट मूवी डाटाबेस यानी IMDb की एंटरटेनमेंट पॉपुलर सेलेब की वीकली लिस्ट में ये पहले नंबर पर आ गई है.  

कैसे शाहरुख, प्रभास, दीपिका को छोड़ा पीछे
IMDb के अनुसार, 16 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में मेधा शंकर देश में पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गई हैं. जी हां, 12th fail वाली मेधा शंकर. ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई है. ना केवल सिनेमा हॉल्स बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर भी इसे जबरदस्त रेटिंग मिली हैं.  IMDb की लिस्ट में मेधा के बाद दूसरे स्थान पर हैं व्रिकांत मेसी, जो इस फिल्म में उनके को-स्टार थे. इन दोनों के बाद टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास, दीपिका पादुकोण आदि हैं.

लोगों ने खूब सर्च किया
लोगों ने मेधा के बारे में खूब सर्च किया. उनके प्रोफाइल को देखने वाले सबसे ज्यादा विजिटर्स थे. चूंकि मेधा के बारे में कई लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए पूरे देश से मेधा से रिलेटेड सर्च में काफी इजाफा हुआ. इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है, ऐसे में सर्च में मेधा और विक्रांत बने रहे. टॉप 10 लिस्ट में पिछले साल की बॉलीवुड सेंसेशन तृप्ति डिमरी जगह नहीं बना सकीं.


कौन हैं मेधा शंकर
नोएडा में पैदा हुईं, वहीं पली-बढ़ी मेधा शंकर एक्ट्रेस और क्लासिकल सिंगर हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली से उन्होंने फैशन मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. 2019 में ब्रिटिश टीवी सीरीज Beecham House से एक्टिंग डेब्यू किया था. बॉलीवुड में 2021 में मूवी की शादीस्तान. पर बड़ा ब्रेक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th fail से मिला. जिसमें मेधा ने श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया है.  

Featured Video Of The Day
UP News: घूसखोर दारोगा, CM Yogi की टीम ने ऐसे धर दबोचे! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon