128 करोड़ का बजट, 21 अरब रुपए का बॉक्स ऑफिस, अमीर और गरीब फैमिली की कहानी सिनेमाघरों में ही नहीं OTT पर भी धूम 

Parasite Korean Movie: साल 2019 में आई 128 करोड़ के बजट में बनी कोरियन फिल्म पैरासाइट की कमाई ने देश ही नहीं दुनियाभर के फैंस को हैरान कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Parasite Korean Movie: कोरियन फिल्म पैरासाइट ने जीते हैं कई अवॉर्ड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Parasite Korean Movie पैरासाइट कोरियन फिल्म
कोरियन फिल्म है पैरासाइट
128 करोड़ के बजट में पैरासाइट ने कमाए 21 अरब रुपए
नई दिल्ली:

एक गरीब परिवार और अमीर परिवार के बीच फर्क तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन इस पर एक अलग नजरिया दिखाती एक फिल्म ने देश ही नहीं दुनियाभर में धूआंधार कमाई की थी. इतना ही नहीं 306 अवॉर्ड्स जीतने वाली इस कोरियन फिल्म ने अपने नाम 4 ऑस्कर्स भी किए हैं. जबकि इसका बजट देखा जाए तो यह बॉलीवुड की फिल्मों के हाई बजट के मुकाबले केवल 128 करोड़ है. जो कि काफी कम है. वहीं इस फिल्म की ओटीटी पर भी धूम देखने को मिली है. 

यह कोरियन फिल्म पैरासाइट (Parasite Korean Movie) है, जो केवल 128 करोड़ के बजट में 21 अरब की कमाई दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कर बैठी थी. कहानी लालच और वर्ग भेदभाव अमीर पार्क परिवार और निराश्रित किम फैमिली के बीच रिश्ते को खतरे में डालता हैं. इस में लीड रोल में सोंग कांग हो, ली सुन क्यून, चो यो जोंग, चोई वू शिक और पार्क सो दम लीड रोल में नजर आए थे. 

Advertisement

अमेजन प्राइम पर धूम मचाने के बाद यह फिल्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 2019 में रिलीज हुई पैरासाइट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी'ओर जीता, ऐसा करने वाली यह पहली कोरियाई फिल्म थी. वहीं भारत में भी इस कोरियन फिल्म को काफी सराहना मिली थी और फैंस का खूब प्यार मिला था.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में नेटफ्लिक्स, डिजनी हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन ड्रामा और कोरियन फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं स्किविड गेम्स और ऑल ऑफ अस आर डेड के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

खुफिया मूवी रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: Pahalgam Terror Attack | डर गया पाकिस्तान, आतंकियों को बंकरों में छिपा रहा