बॉलीवुड फिल्मों का बजट इन दिनों काफी बड़ा होता दिख रहा है. 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी प्रभास की आदिपुरुष इसकी सबसे बड़ी मिसाल है. बड़े बजट में बनीं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो यह हर बार नहीं होता. इसी तरह छोटे बजट की फिल्में कब दर्शकों के दिल में घर कर जाए यह भी पता नहीं चलता. इसीलिए आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करेंगे, जो बनी केवल डेढ़ करोड़ में है. लेकिन इसकी दुनियाभर में कमाई 12 करोड़ तक की है. वहीं इसकी कास्ट और कहानी में भी रोमांस या एक्शन का तड़का नहीं है.
फिल्म का नाम है भेजा फ्राई, जिसमें विनय पाठक, के के मेनन, रजत कपूर, मीनिषा लांबा, अमोल गुप्ते और सुरेश मेनन जैसे एक्टर्स नजर आए थे. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो रजत कपूर यानी रणजीत मुसीबत को आमंत्रित करते है जब वह एक महत्वाकांक्षी सिंगर भरत यानी विनय पाठक को अपने घर में लाते हैं. भरत को अपनी गड़बड़ी का एहसास होता है और वह रणजीत के लिए चीजों को सुधारने की कोशिश करता है, लेकिन इससे और ज्यादा नुकसान होता है.