12 अरब बजट, 54 अरब की बॉक्स ऑफिस कमाई, देश ही नहीं दुनियाभर है इस फिल्म का डंका, अब तक आ चुके सात पार्ट

Jurassic World: साल 2015 में आई जुरासिक वर्ल्ड के अब तक सात पार्ट आ चुके हैं, जो खूब कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jurassic World: जुरासिक वर्ल्ड ने की थी इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jurassic World: हॉलीवुड की कुछ ही फिल्में ऐसी हैं, जो देश ही नहीं दुनियाभर में फेमस हैं. इनमें हैरी पॉटर, टाइटेनिक, ट्वॉइलाइट जैसी फिल्में हैं. लेकिन बात जब एडवेंचर की आती है तो जुरासिक की सीरीज का जवाब नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि इन फिल्मों के कलेक्शन कह रहे हैं. अगर हम फिल्म चुनते हैं तो साल 2015 में रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 54 अरब का है. जबकि बजट 12 अरब का है. यानी फिल्म चार गुना ज्यादा कमाई दुनियाभर में कर चुकी है. इतना ही नहीं फैंस इस फिल्म को आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं.

जुरासिक वर्ल्ड की कहानी इंजीनियर डायनासोरों को दिखाती है, जो एक थीम पार्क में हैं. लेकिन इस पार्क को देखने आए टूरिस्ट्स के लिए यह एक बुरा सपना तब बन जाता जब  उनमें से एक डायनासोर भाग जाता है. वहीं एक पूर्व सैन्य पशु विशेषज्ञ स्थिति को संभालने की कोशिश में लग जाता है. इस फिल्म में लीड रोल में ब्राइस डलास हॉवर्ड, क्रिस प्रैट, निक रॉबिनसन, टाई सिंपकिंस, ईसाबेल सरमन और कैटी मैकग्रैथ लीड रोल में नजर आए थे. वहीं 10 जून 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म को कॉलिन ट्रैवौरो ने डायरेक्ट किया था. यह जुरासिक पार्क की एक सीरीज है. 

सीरीज की बात करें तो पहली 1993 में जुरासिक पार्क रिलीज हुई थी. इसके बाद दूसरी 1997 में द लॉस्ट वर्ल्ड जुरासिक पार्क था. साल 2001 में तीसरा भाग जुरासिक पार्क 3 था. चौथा भाग जुरासिक वर्ल्ड था, जो 2015 में रिलीज हुआ था. साल 2018 में जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम आया था. साल 2019 में बैटल एट बिग रॉक और साल 2022 में जुरासिक वर्ल्ड डॉमिनियन आया था.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ukraine President Zelensky का बड़ा बयान: 'शांति के लिए पद छोड़ सकता हूं, लेकिन' | Russia Ukraine War