इस एक्ट्रेस दो फिल्में कमा चुकी हैं 2500 करोड़ से ज्यादा, 2025 में अब काटेगी दीपिका, कैटरीना, आलिया का पत्ता

हम बात कर रहे हैं रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. इसके आंकड़े हर किसी को हैरान कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रश्मिका मंदाना ने शुरू की थामा की शूटिंग
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेता आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार फिल्म थामा में साथ काम करेंगे. आयुष्मान और रश्मिका मंदाना ने सोमवार (30 दिसंबर) को सेट से एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. उन्होंने फैन्स को "थामा-केदार हॉलिडे और एक शानदार 2025" की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "उम्मीद है कि आप थामा-के-दार हॉलिडे मना रहे होंगे. 2025 में मिलते हैं #दिवाली." 

यह पोस्ट इस फिल्म ऑफीशियल अनाउंसमेंट की बाद आई है. हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल होने पर अपनी खुशी शेयर करते हुए एक्टर ने पहले एक प्रेस नोट में कहा था, "मैं एक्साइटेड हूं कि दिनेश विजन को लगता है कि यह मेरे लिए 'थामा' के रूप में उनके ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री लेने का सबसे अच्छा समय है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में स्त्री 2 के अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने के बाद मैं इस यूनिवर्स की विरासत का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं क्योंकि यह आगे बढ़ रहा है और दर्शकों को एक ऐसा एक्सपीरियंस देने की जिम्मेदारी भी महसूस करता हूं जिसे वे आने वाले सालों तक याद रखेंगे." 

मुंज्या फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि दिनेश विजन और अमर कौशिक थमा के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है. मैडॉक फिल्म्स की ये फिल्म दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे.

Featured Video Of The Day
Naxal Maoism: 125 जिलों से 11 में सिमटा माओवाद, भारत में लाल आतंक पर फाइनल वार | Syed Suhail