100 दिन बाकी हैं, क्या टूट जाएंगे सालार और केजीएफ के रिकॉर्ड, ये टीजर कुछ ऐसा ही इशारा करता है

अब इस फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 100 दिन बाकी है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके देख फैन्स उम्मीद लगा रहे हैं कि ये सालार और केजीएफ के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kingdom Teaser: क्या सालार और केजीएफ के रिकॉर्ड तोड़ देगी ये फिल्म.
नई दिल्ली:

मच अवेटेड फिल्म किंगडम ने अपने जबरदस्त टीजर से इंटरनेट पर धूम मचाकर रख दी है. रिलीज होते ही ये टीजर यूट्यूब पर धुआंधार चला और 17 मिलियन (एक करोड़ 70 लाख) से ज्यादा व्यूज बटोर लिए. हाई-एनर्जी टीज़र में जबरदस्त इमोशंस और ग्रैंड सिनेमैटिक मोमेंट्स हैं, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है. अब जब फिल्म की रिलीज़ करीब आ रही है, मेकर्स ने काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है. अब इस फिल्म को रिलीज होने में 100 दिन शेष हैं और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म केजीएफ और सालार के भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

विजय देवरकोंडा का इंटेंस लुक और जबरदस्त टीजर धांसू सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का वादा कर रहे हैं. पोस्टर और टीजर में उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लग रहा है कि फैंस को एक पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है. माना जा रहा है कि किंगडम (साम्राज्य) अपनी दमदार कहानी और विजय के रॉ, इंटेंस एक्टिंग के साथ इंडियन सिनेमा में एक नया इतिहास रचने आ रही है. अब जब सिर्फ 100 दिन बाकी हैं, तो उनके धमाकेदार कमबैक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी किंगडम भव्य सिनेमाई अनुभव का वादा कर रही है, जिसमें विजय देवरकोंडा अहम भूमिका निभा रहे हैं. टीजर में विजय का शानदार और जबरदस्त अवतार देखने को मिल रहा है, जो इस बात का इशारा है कि फिल्म एक थ्रिलिंग और इमोशन से भरपूर सफर होने वाली है. फिल्म का म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है, जबकि इसके दमदार विजुअल्स गिरीश गंगाधरन ने कैप्चर किए हैं, जो इस प्रोजेक्ट को और भी ग्रैंड बना रहे हैं.

फिल्म का निर्माण सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून4 सिनेमा ने श्रीकरा स्टूडियोज के सहयोग से किया है. इसे साई सौजन्या और वामसी कृष्णा ने प्रोड्यूस किया है. यह भव्य फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny
Topics mentioned in this article