सुर्ख लाल जोड़े में सैफ अली खान की बेगम बनी थीं अमृता सिंह, देखें सारा की मम्मी की 10 अनदेखी तस्वीरें

यू ट्यूब पर अमृता सिंह की कुछ पुरानी अनसीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें एक तस्वीर दोनों की शादी की है. जब अमृता सिंह दुल्हन बन कर सैफ अली खान की आलीशान हवेली में आईं थीं.इस वीडियो में अमृता सिंह की और भी बहुत सी तस्वीरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सैफ अली खान की बेगम बनने का अमृता सिंह का सफर, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली:

यू ट्यूब पर अमृता सिंह की कुछ पुरानी अनसीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें एक तस्वीर दोनों की शादी की है. जब अमृता सिंह दुल्हन बन कर सैफ अली खान की आलीशान हवेली में आईं थीं.इस वीडियो में अमृता सिंह की और भी बहुत सी तस्वीरे हैं.

अमृता सिंह लंबे अरसे से पर्दे से भले ही दूर हों लेकिन उन्हें और उनकी दमदार एक्टिंग को भुला पाना आसान नहीं है. न ही उनके फैन्स ये भूल सकते हैं कि अमृता सिंह कभी नवाब सैफ अली खान की बेगम हुआ करती थीं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. जिनमें से एक सारा अली खान आज के दौर की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं और बेटे इब्राहिम के भी जल्द फिल्मों में कदम  रखने की खबरे हैं. दोनों की खूबसूरत जिंदगी में अचानक कड़वाहट खुली और शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए. इस एक कड़वी याद के अलावा दोनों एक दूसरे के साथ कितने खुश रहे होंगे ये दोनों के चेहरे पर खिली मुस्कान से जाहिर हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: PM Modi की मां से Osama तक... बिहार की सियासत का नया मोड़! | Khabron Ki Khabar