वीकेंड आ चुका है, अगर मूवी लवर्स हैं तो दो दिन की छुट्टियों में एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मलयालम की ये 5 फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्में हिंदी में भी मिल जाएंगी. ओटीटी पर बड़ी ही आसानी से इन्हें आप देख सकते हैं. यहां हम आपके लिए इन फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें मोहनलाल से लेकर सुपरस्टार मामूट्टी तक की फिल्में शामिल हैं. यहां देखें एक्शन-सस्पेंस से भरपूर बेस्ट मलयालम हिंदी डब फिल्मों की पूरी लिस्ट और जानें इन्हें कहां देख सकते हैं.
मलयालम से हिंदी में डब ओटीटी पर मौजूद टॉप 5 फिल्में
1. मिन्नल मुरली, नेटफ्लिक्स
मलयालम सिनेमा में यह फिल्म छाई हुई है. यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी में जो सस्पेंस है. यह सुपरहीरो बेस्ड फिल्म है जिसे देखना में फैन्स को खूब मजा आएगा.
2. जय जय जय जय हे, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिछले साल 2022 में आई इस मलयालम फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर गजब का रिस्पॉन्स मिला. इस मलयालम फिल्म में दर्शना और बेसिल जोसेफ लीड रोल में हैं. फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है. इसमें दिमाग हिला देने वाला सस्पेंस है.
3. कुरूप, नेटफ्लिक्स
मलयालम की हिंदी डब बेस्ट फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो दिलकर सलमान की कुरुप बेस्ट ऑफ्शन में से एक है. दुलकर सलमान की 'कुरुप' की कहानी आपको बांधकर रख देती है.
4. सीबीआई 5 द ब्रेन, नेटफ्लिक्स
यह एक जबरदस्त मलयालम मूवी है. 'सीबीआई 5 द ब्रेन' में साउथ सुपरस्टार मामूट्टी, आशा सार्थ, मालविका मेनन और स्वासिका की एक्टिंग आपको एंटरटेनमेंट से भर देगी.
5. लूसिफर, अमेजॉन प्राइम वीडियो
इस लिस्ट में अगला नाम है मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय की फिल्म लूसिफर का. इस फिल्म में मसाला, एक्शन, सस्पेंस का तगड़ा डोज आपको देखने को मिलता है.