कार्तिक आर्यन की धमाका ही नहीं, यह फिल्में भी हैं साउथ कोरियन फिल्मों का रीमेक

19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 2013 की सुपरहिट साउथ कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' का ऑफिशल रीमेक है. बॉलीवुड में बनीं 10 कोरियन फिल्म की रीमेक की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बॉलीवुड में इन साउथ कोरियन फिल्मों के बन चुके हैं रीमेक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अकसर हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से इंस्पायर होता आया है. ऑफिशल रीमेक भी बने हैं. समय के साथ साउथ कोरियन सिनेमा ने भी भारतीय सिनेमा में रीमेक जरिये खासी पहचान बनाई है. 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 2013 की सुपरहिट साउथ कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' का ऑफिशल रीमेक है. फिल्म की कहानी एक न्यूज एंकर की है जो अपने करियर को चमकाने में एक दुष्चक्र में फंस जाता है. यही नहीं, इससे पहले भी बॉलीवुड में साउथ कोरियन फिल्मों के कई रीमेक बन चुके हैं. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों पर जो किसी साउथ कोरियन फिल्म का रीमेक हैं या उनसे इंस्पायर्ड हैं.

1. जिंदा (2006)
संजय दत्त की इस फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया था और फिल्म कोरियन मूवी 'ओल्डबॉय' से इंस्पायर्ड थी.

2. मर्डर 2 (2011)
इमरा हाशमी की यह फिल्म कोरियन फिल्म 'द चेजर' से इंस्पायर्ड थी.

3. एक विलेन (2014)
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म कोरियन मूवी 'आई सॉ द डेविल' की रीमेक थी.

Advertisement

4. जज्बा (2015)
ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान की यह मूवी कोरियन फिल्म 'सेवन डेज' का रीमेक थी.

5. सिंह इज ब्लिंग (2015)
अक्षय कुमार की यह फिल्म कोरियन मूवी 'माय वाइफ इज अ गैंगस्टर 3' से इंस्पायर थी.

Advertisement

6. दो लफ्जों की कहानी (2016)
काजल अग्रवाल और रणदीप हुड्डा की यह फिल्म कोरियन फिल्म 'ऑनली यू' का रीमेक थी.

Advertisement

7. तीन (2016)
अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन की इस फिल्म को कोरियन फिल्म 'मोंटाज' का रीमेक बताया जाता है.

Advertisement

8. रॉकी हैंडसम (2016)
जॉन अब्राहम की यह फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोव्हेयर' का रीमेक थी.

9. भारत (2019)
सलमान खान की फिल्म 'भारत' कोरियन फिल्म 'एन ओड को माय फादर' का रीमेक थी.

10. धमाका (2021)
कार्तिक आर्यन अभिनीत और राम माधवानी निर्देशित यह फिल्म कोरियन मूवी 'द टेरर लाइव' का ऑफिशल रीमेक है.

Featured Video Of The Day
Gautam Adani In Mahakumbh: गौतम अदाणी ने अपनी 'महाकुंभ यात्रा' के दौरान लेटे हनुमान जी के किए दर्शन