पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में री-रिलीज का ट्रेंड जोरों पर है. इसकी शुरुआत 2024 में हुई और वीर जारा, ये जवानी है दिवानी, रहना है तेरे दिल में, तुम्बाड, सनम तेरी कसम जैसी फिल्में दोबारा थियेटर्स में आईं. कुछ फिल्मों ने सोशल मीडिया पर बज़ क्रिएट किया तो वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रहीं. सनम तेरी कसम को ही लीजिए साल 2016 की फ्लॉप फिल्म 2025 में आई तो लोग थियेटर्स में आई और फिल्म ने री-रिलीज पर 34.29 करोड़ की कलेक्शन कर डाली.
इस फिल्म की सक्सेस ने कई फिल्म मेकर्स को एक्साइट किया है और आने वाले दिनों मे सिलसिला, चांदनी, आवारा, अराधना, दिल तो पागल है, जब वी मेट, पद्मावत जैसी फिल्में शामिल हैं. ये फिल्में अपने टाइम में कमाल कर चुकी हैं और अब देखना होगा कि आने वाले वाले दिनों में ये क्या कमाल करके दिखाती हैं. लेकिन इस बीच एक फिल्म है जिसकी री-रिलीज को लेकर इंडस्ट्री में तो कोई बात नहीं हो रही लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर बातें कर रहे हैं.
सलमान भाई के फैन कर रहे हैं हिम्मत है तो इसे दोबारा रिलीज करके दिखाइए
सोचिए री-रिलीज का इतना भयंकर ट्रेंड चल रहा हो तो सलमान भाई के फैन्स उन्हें कैसे भूल सकते हैं. पुरानी फिल्मों की बरसात के बीच सलमान खान के फैन्स बस एक ही पोस्टर शेयर कर कर कह रहे हैं जरा इस फिल्म को रिलीज करके देखिए. बॉक्स ऑफिस पर जलजला आ जाएगा. ये फिल्म है 'तेरे नाम' जो साल 2003 में आई थी. इस ट्रैजिक लव स्टोरी को बेशुमार प्यार मिला था. राधे भैया का लुक और उनकी दर्दभरी प्रेम कहानी ने दिल छू लिया. इस फिल्म ने 22 साल पहले 24.54 करोड़ की कलेक्शन की थी. अब फैन्स की डिमांड है कि इस फिल्म को भी री-रिलीज किया जाए.
सलमान के क्रेज का हो सकता है फायदा
सलमान भाई के फैन बेस की बात करें तो ये तो सूरज को दिया दिखाने जैसी बात होगी. भाई की एवरेज फिल्म भी 80 से 100 करोड़ कमा ही लेती है. ऐसे में अगर ये क्लासिक फिल्म दोबारा दर्शकों के सामने आती है तो बंपर कमाई हो सकती है.