टीवी से इन कलाकारों ने बॉलीवुड में जमाया सिक्का, कोई बना बादशाह तो कोई ग्लोबल स्टार

Top 10 Actors From TV to Bollywood: टेलीविजन ने बॉलीवुड को कई शानदार सितारे दिए हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीता है. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 स्टार्स के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
टीवी के सितारों ने जब बॉलीवुड में मचाई धूम
नई दिल्ली:

Top 10 Bollywood Actors From TV Shows to Hindi Films: बॉलीवुड में टेलीविजन से आने वाले सितारों की लंबी फेहरिस्त है. इस लिस्ट में दिग्गज सितारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने टीवी की दुनिया से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा तो अपने टैलेंट के दम पर दुनिया भर में सिक्का जमाया. इनमें कई सितारे तो ऐसे हैं जिन्होंने दूरदर्शन के दौर में अपनी एक्टिंग की चमक बिखेरी, और लंबे संघर्ष के बाद बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया है, इनमें शाहरुख खान, इरफान खान और पीयूष मिश्रा के नाम प्रमुखता से आते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन सितारों की लिस्ट पर...

1. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में दूरदर्शन से की थी. उनके सीरियल 'फौजी', 'सर्कस', 'दिल दरिया', 'दूसरा केवल' और 'वागले की दुनिया' में नजर आए थे. उन्होंने ‘दीवाना' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था उनकी आने वाली फिल्मों में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' है.

2. इरफान खान (Irfaan Khan)

इरफान खान टीवी सीरियल 'भारत एक खोज', 'चाणक्य' और 'चंद्रकांता' में नजर आए थे. वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखकर निकले थे, और उन्होंने हॉलीवुड में भी जमकर काम किया. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी.

Advertisement

3. विद्या बालन (Vidya Balan)

विद्या बालन ने 1995 में हम पांच टीवी सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने विज्ञापनों में भी हाथ आजमाए. उन्होंने बंगाली फिल्म से फिल्मों में एक्टिंग करियर 2003 में शुरू किया.

Advertisement

4. आर. माधवन (R Madhavan)

आर. माधवन के लोकप्रिय सीरियल्स में 'घर जमाई', 'सी हॉक्स', 'बनेगी अपनी बात' और 'कभी कभी' के नाम शामिल हैं. 'रहना है तेरे दिल में' उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. लेकिन साउथ में उन्होंने एक्टिंग से खूब सिक्का जमाया.

Advertisement

5. हंसिका मोटवाणी (Hansika Motwani)

हंसिका मोटवाणी शका लाका बूम बूम में नजर आई थीं. इसके बाद वह 2001 में देश में निकला होगा चांद सीरियल में नजर आईं. वह साउथ सिनेमा का एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं.

Advertisement

6. पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra)

एक्टर-राइटर-म्यूजिक डायरेक्टर ने दूरदर्शन के सीरियल 'भारत एक खोज' और 'किले का रहस्य' से दर्शकों का खूब दिल जीता. लेकिन सिनेमा की दुनिया में मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' से कदम रखा.

7. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से जमकर लोकप्रियता हासिल की. इसका फायदा उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने के तौर पर मिला और 2013 में वह 'काई पो चे' से दर्शकों के दिलो में छा गए.

8. मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)

मृणाल ठाकुर ने टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में कुछ इस अंदाज में एक्टिंग की कि उन्हें बॉलीवुड में मौका मिला. ऋतिक रोशन के साथ 'सुपर 30' ने उन्हें बॉलीवुड में खास मुकाम दिया. वह जॉन अब्राहम के साथ 'बाटला हाउस', फरहान अख्तर के साथ 'तूफान' और शाहिद कपूर के साथ 'जर्सी' में नजर आ चुकी हैं.

9., साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' में पार्वती का किरदार निभाया और दिलों पर राज किया. आमिर खान के साथ ‘दंगल' में एक्टिंग से रंग जमाया और सनी देओल की ‘मोहल्ला अस्सी' में भी एक्टिंग से दिल जीता. वह ओटीटी पर वेब सीरीज 'माई' भी कर चुकी हैं.

10. राम कपूर (Ram Kapoor)

राम कपूर ने टीवी सीरियल 'न्याय' से 1997 में करियर की शुरुआत की थी. स्मृति ईरानी के साथ सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से उन्हें जोरदार लोकप्रियता मिला. राम कपूर बॉलीवुड में 'थप्पड़', 'उड़ान' और 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर