शिवानी सिंह का नया  गाना 'होली में मन करता' हुआ रिलीज, नीतू यादव की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस

भोजपुरी की टेलेंटेड सिंगर शिवानी सिंह का नया होली गाना 'होली में मन करता' जारी किया गया है. इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस गाने को एक्ट्रेस नीतू यादव पर फिल्माया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिवानी सिंह का होली स्पेशल गाना रिलीज
नई दिल्ली:

होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे भोजपुरी इंडस्ट्री में होली को भुनाने में लग गई है. जहां यूपी बिहार में इस त्योहार होली के गानों की डिमांड बढ़ जाती है, वैसे इंडस्ट्री में सिंगर धड़धड़ गाने रिलीज करते जाते हैं. इसी बीच भोजपुरी की टेलेंटेड सिंगर शिवानी सिंह का नया होली गाना 'होली में मन करता' जारी किया गया है. इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है, जो देखते ही देखते दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने को एक्ट्रेस नीतू यादव पर फिल्माया गया. गाने में नीतू अपनी भाभी के साथ होली खेलने के लिए अपनी सहेली कहे रही हैं कि सखी भउजी के रंगे चला... गाल हो होली में बड़ी मन करता..मन करता हो बड़ी मन करता...मन करता हो बड़ी मन करता...देह के में पोतल जाई अबीर... लाले लाले होली में बड़ी मन करता..सखी भउजी के रंगे चला गाल हो होली में बड़ी मन करता...

गाने में नीतू के एक्सप्रेशन और डांस शानदार दिख रहे हैं. वे इस इंडस्ट्री पर जल्द ही राज करने वाली है, क्योंकि नीतू के एक्सप्रेशन बेहद ही कमाल के हैं. वही शिवानी सिंह ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए है. वे आज के समय में सबसे व्यस्त सिंगरों में से एक है.

Advertisement

'होली में मन करता' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. एडिट दीपक पंडित और डीआई कलरिस्ट रोहित सिंह ने किया है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे