शिल्पी राज और श्वेता महारा का गाना 'रेलिया रे' मचाया धूम, 71 मिलियन से ऊपर पहुंचे व्यूज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में ट्रेडिंग सिंगर के नाम से मशहूर सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी सांग ‘रेलिया रे’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया. इस सांग ने 71 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोजपुरी साॉन्ग ‘रेलिया रे’ में श्वेता
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में ट्रेडिंग सिंगर के नाम से मशहूर सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी साॉन्ग ‘रेलिया रे' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया. इस सांग ने 71 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. ये सांग इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में 21 नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. ‘रेलिया रे' सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा नजर आ रही हैं. जो भारतीय नारी का गहना यानी साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिख रही है.

गाने में श्वेता महारा इंडियन रेलवे से कह रही है कि ले चल वहाँ पे पियवा के देश रे. सॉन्ग बड़े ही भावुक तरीके से शिल्पी राज ने गाया है. उस पर श्वेता महारा के फेस एक्सप्रेशन्स, जिन्होंने भोजपुरिया दर्शकों को घायल ही करके रख दिया है. श्वेता महारा का नाम भोजपूरी के टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हो गया है, वे अपने हर परफॉर्मेंस से दर्शकों को अपना दीवाना बना देती हैं. सांग के बीच बीच में शिल्पी फैज भी नजर आ रही है. शिल्पी राज की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. 

 वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘रेलिया रे' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके सिंगर शिल्पी राज हैं. वही इसके लेखक आशुतोष तिवारी हैं. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा,  कोरियोग्राफर गोलडी जैसवाल और बॉबी जैक्सन, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Landslide | UP Flood | Bihar Flood | Dharali Rescue Operation | Delhi Weather