Sawan Shivratri 2019: सावन शिवरात्रि पर सुनें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के 'बोल बम' भोजपुरी सॉन्ग

Bhojpuri Kanwar Songs: सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2019) के मौके पर ये भोजपुरी गाने (Bhopuri Song) कर रहे हैं ट्रेंड, खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और प्रमोद प्रेमी के सुपरहिट कांवड़ सॉन्ग.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bhojpuri Cinema: सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के मौके पर सुनें ये सुपरहिट गाने
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिवरात्रि के मौके पर सुनें ये सुपरहिट गानें
सावन के मौके पर भोजपुरी गाने कर रहे हैं ट्रेंड
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गानों की धूम
नई दिल्ली:

Bhojpuri Cinema: सावन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि (Sawan Shivratri) इस बार 30 जुलाई को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. इस शिवरात्रि को शिवभक्त कांवड़िये (Kanwar) शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे. सावन का महीना हिंदू महीनों में सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस महीने में भगवान भोले शंकर, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी और अपने शिवगणों सहित पूरे महीने पृथ्वी पर विचरण करते हैं. कथाओं के अनुसार यूं तो हर महीने कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि (Shivratri) आती है, लेकिन सावन के महीने में इसका महत्व अलग ही महत्व होता है. इस अवसर पर सुनिए भक्ति से भरपूर बोल बम भोलेनाथ पर पांच भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Songs on Shivratri). 

निक जोनस भी Man vs Wild में आए थे नजर, पीएम मोदी से पहले बेयर ग्रिल्स संग ये सेलेब्रिटीज भी जा चुके हैं एडवेंचर पर

1. 'जय भोले बोली'- सावन के महीने में भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने खूब सुने जाते हैं. उनका ये गाना भी कांवड़ियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भक्ति के रस में डूबे कांवड़ियों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है.

Advertisement

\

2. भौजी के कांधे पर कांवर लचके- भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi yadav) के इस गाने ने कांवड़ियों में तूफान मचा दिया है. 

Advertisement

3.  गेरुआ कलर सड़िया किनले बानी - खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) और डिंपल सिंह (Dimple Singh) का बोल बम (Bol Bam Songs) गाना कांवड़ियों की पहली पसंद बना हुआ है. ये गाना 27 जुलाई को रिलीज हुआ है. इस गाने को अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

Man Vs Wild on Discovery: हाथ में भाला, डोंगी की सवारी जंगल में कुछ इस अंदाज में दिखे PM Modi- देखें Video

Advertisement

4. भोलेनाथ की कसम- जैसे ही सावन शुरू होता, भोजपुरी गानों की कतार लग जाती है. हाल ही में सावन के मौके पर पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना 'भोलेनाथ की कसम' रिलीज हुआ है.' ये गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

5. गउरा बेना डोला के- भोजपुरी सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) का ये गाना कांवड़ यात्राओं में जोरों-शोरों से बजाया जा रहा है. भक्ति रस में डूबे भक्त इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. 

Bigg Boss: महिलाओें पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे 'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट, सिंगर ने ट्वीट कर लगाई फटकार

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?