प्रीति राय और सबा खान का सांग 'चूड़ी हरियर' हुआ रिलीज, फैन्स को खूब पसंद आ रहा सावन गीत

Sawan 2022: आज से सावन शुरू हो गया है. भोजपुरी सिंगर प्रीति राय का सांग 'चूड़ी हरियर' रिलीज हो गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sawan 2022: भोजपुरी सावन गीत हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

आज से सावन (Sawan 2022) शुरू हो गया है. सावन की शुरुआत से पहले हिंदी और भोजपुरी (Bhojpuri) पट्टी के रहने वाले लोगों के लिए भोजपुरी स्टार्स के द्वारा लगातार भगवान शिव से जुड़े गाने रिलीज हो रहे हैं. वैसे भी सावन के सोमवार (Sawan Somwar 2022) का अपना ही महत्व है. इन्हीं सबके बीच भोजपुरी सिंगर प्रीति राय का सांग 'चूड़ी हरियर' रिलीज हो गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. दरअसल, सावन का यह गाना शिव भक्तों को खूब पसंद आ रहा है. इस सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री सबा खान नजर आ रही हैं. ये सबा का पहला सावन (Sawan Songs) सांग है. बता दें कि सावन आज यानी 14 जुलाई को शुरू हुआ है और यह 12 अगस्त तक रहेगा.

सावन सांग 'चूड़ी हरियर' में देवघर जाते हुए सबा अपने ऑनस्क्रीन पति से कहती है कि माथे पर गेहुंआ कांवरिया लेके कांवर चलो बाबा की नगरिया बतिया भुलाइये न जेक पइसा बचाइए न बलम जी सिंदूर पुड़िया और चूड़ी हरियल लाई हो न. ऐसे सबा अपने पति को सब चीजें लाने के लिए याद दिला रही हैं. गाने में प्रीति राय की आवाज पर सबा खान ने बेहतरीन एक्सप्रेशन दिए हैं. जो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Weather News: अक्टूबर में Monsoon का तांडव, Bihar-UP-Tamil Nadu बाढ़ में डूबे | IMD | Delhi Weather