घर पर रहकर बोर हो चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान, पति से बीड़ी पान की गुमटी खुलवाने की लगाई गुहार

सबा खान का एक वीडियो रिलीज हुआ और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस वीडियो में वह पति से बीड़ी पान की दुकान खुलवाने के लिए कह रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सबा खान का वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी सुरील आवाज से सबों के दिलों में राज करने वाली सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी  लोकगीत 'बेचब बीड़ी पान' रिलीज हो गया है. यह गाना अपने अलग गानों की प्रस्तुति को लेकर लोकप्रिय चैनल वर्ल्डवाइड भोजपुरी से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे सांग को अभिनेत्री सबा खान पर फिल्माया गया है जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं. सबा खान वैसे भी इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में काफी चर्चा में हैं, और लगातार उनके म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है. 

सांग में सबा खान अपने लिए शहर में एक पान की दुकान खुलने के लिये कह रही है कि शहरे में खोल दो दुकान बेचब बीड़ी पान ए बलमवा, रोज सवेरे तू चलवा जाब ड्यूटी गुमटी में बैठाव हम बनाके ब्यूटी. गाने में बड़े ही प्यारे तरीके से सबा अपने ऑनस्क्रीन पति को पान बीड़ी की दुकान खोल को कह रही हैं जिससे उनकी कमाई डबल हो जाए. दोनों के बीच की ये बातचीत बड़े ही मजेदार तरीके से गाने में प्रस्तुत की गई है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'बेचब बीड़ी पान' की सिंगर शिल्पी राज है. वही इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे है. इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन ने की है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Kiran Bedi का NDTV पर चौंकाने वाला खुलासा! | Mic On Hai | Sucherita Kukreti