New Bhojpuri Song: रितेश पांडे ने 'पान के पत्ता बाटे न पता' भोजपुरी सॉन्ग से मचाया धमाल, देखें Video

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपना नया गाना 'पान के पत्ता बाटे न पता' रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रितेश पांडे का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

छठ के मौके पर एक से एक भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. अभी छठ पूजा में करीब 10 दिन का वक्त बाकी है, लेकिन भोजपुरी के सुपरसिंगर रोजाना किसी न किसी कंपनी से छठ के गीत रिलीज कर रहे हैं. और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपना नया गाना 'पान के पत्ता बाटे न पता' रिलीज कर दिया है.  रितेश पांडे के नए भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) को  वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी