Bhojpuri Sad Song: रितेश पांडे का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
कुछ समय पहले ही भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ने एक गाना गाया था, जो भोजपुरिया दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया था कि 'याद कर जब तू कुँवर रहलु पियवा से पहले हमारी रहलु.' इस सांग ने रितेश पांडे की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए थे. अब रितेश पांडे का वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से एक और दर्दभरा सांग 'डोली रोका हो कहार' रिलीज हुआ है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी सांग में रितेश पांडे अपनी प्रेमिका यानी कि अभिनेत्री प्रगति भट्ट की डोली उठाते हुए नजर आ रहे हैं और अपने दर्द को गाने के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: भारत में शुरू हुआ इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण | Lunar Eclipse