Real Life Partners of Bhojpuri Actors: भारतीय सिनेमा में रीजनल इंडस्ट्री के कलाकारों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. खासकर भोजपुरी इंडस्ट्री को खासी पॉपुलर है. इतना ही नहीं कई भोजपुरी सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई की कोई बॉलीवुड सितारा भी इतनी अमिट छाप ना छोड़ पाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से लेकर मोनालिसा तक के लाइफ पार्टनर कौन हैं? तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों के पार्टनर्स से.
रवि किशन
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुके हैं और वो बीजेपी सांसद भी हैं. उन्हें फिल्मों में तो आपने कई एक्ट्रेसेज के साथ देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में रवि किशन की वाइफ का नाम प्रीति है जिनसे उन्होंने 1996 में शादी की थी.
मोनालिसा
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की लव स्टोरी तो गजब की रही. उनका नाम महाक्षय चक्रवर्ती से लेकर कई सितारों के साथ जुड़ा. लेकिन उन्होंने बिग बॉस 10 में रहते हुए भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की और दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदा देवी है. हालांकि शादी के बाद भी उनका नाम कई कोस्टार्स और एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ चुका है.
निधि झा
भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस निधि झा ने साल 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर यश कुमार के साथ सात फेरे लिए. इससे पहले दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था.
मनोज तिवारी
भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की वाइफ का नाम सुरभि तिवारी है. हालांकि सुरभि उनकी दूसरी वाइफ है उनकी पहली शादी रानी तिवारी से हुई थी लेकिन 2012 में दोनों अलग हो गए थे.
सीमा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री में आइटम क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सीमा सिंह के पति का नाम सौरभ कुमार है.
रिंकू घोष
भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष ने अमित दत्ता रॉय नाम के शख्स से शादी की, हालांकि शादी के बाद से ही वो भोजपुरी इंडस्ट्री से गायब हो गई हैं.