कांग्रेस में शामिल हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee, प्रियंका गांधी के साथ फोटो शेयर कर बोलीं- एक और लड़की लड़ने को तैयार

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा रानी चटर्जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है. रानी चटर्जी ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस में शामिल हुईं रानी चटर्जी
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा रानी चटर्जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है. रानी चटर्जी ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए Rani Chatterjee ने लिखा है, 'एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार है. प्रियंका जी के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती है' के साथ जुड़ कर मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं. आज प्रियंका गांधी जी से दिल्ली में मुलाकात हुई साथ में मुंबई कांग्रेस के युवा नेता मेरे मित्र सूरज सिंह ठाकुर.'

इस तरह भोजपुरी एक्ट्रेस ने यह ऐलान किया है. Rani Chatterjee के कांग्रेस में शामिल होने पर भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने कमेंट किया है और लिखा है, 'बहुत बहुत बधाई. ईश्वर आपको बहुत सारी सफलता दें.' एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने भी रानी चटर्जी को बधाई दी है. इस तरह अब वह कांग्रेस पार्टी की सदस्य बन गई हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee के हाथ में कांग्रेस पार्टी का वह गुलाबी रंग का बैग भी है जिस पर कांग्रेस के प्रचार अभियान के नारे 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' लिखा हुआ है. इस तरह रानी चटर्जी को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं और टीवी एक्ट्रेस से लेकर भोजपुरी फिल्मों के सितारे तक उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ केस में Sushant Singh Rajput की Entry! | Muqabla