नवरात्रि पर प्रीति राय और आस्था का देवी गीत ''आंसूआ के धार' ने मचाया धूम, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचा व्यूज   

नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं, जिसे लेकर अभी से भोजपुरी म्यूजिक कंपनियों ने कमर कस ली है. ववर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने अपने देवी गीतों को रिलीज करना शुरू कर दिया है. आज सिंगर प्रीति राय की आवाज में देवी गीत ' आंसूआ के धार' जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सिंगर प्रीति राय की आवाज में देवी गीत ' आंसूआ के धार' आज जारी किया गया
नई दिल्ली:

नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं, जिसे लेकर अभी से भोजपुरी म्यूजिक कंपनियों ने कमर कस ली है. कंपनियां रोजाना देवी गीत रिलीज कर रही हैं, जो भोजपुरी दर्शकों से लेकर गैर भोजपुरी भाषी दर्शकों को भी पसंद आ रहे हैं. अब इसी कड़ी में ववर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने अपने देवी गीतों को रिलीज करना शुरू कर दिया है. आज सिंगर प्रीति राय की आवाज में देवी गीत ' आंसूआ के धार' जारी किया गया है. इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. इस भक्तिमय गीत में अभिनेत्री आस्था सिंह ने परफॉर्म किया है. 

गीत में नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने पर मां की मूर्ति का विसर्जन होने जा रही है, जिसको लेकर अभिनेत्री को नवरात्रि का पहला दिन याद आता है. जब माता की मूर्ति आती है तो वे कैसे माता का पूजा अर्चना करती है. इसके विसर्जन के समय  अभिनेत्री गा रही है कि नौ दिन के लागल मैया कैसे भुलाई बोलो मइया हमारा कोके करेजा नहीं रोकेला अखियां आंसूआ के धार. 

Advertisement

गीत में अभिनेत्री का भक्ति भाव हर किसी की आंखों में आंसू लाने के लिए काफी है. देवी गीत में भव्य पंडाल को बनाया गया है, जिसमें माता की मूर्ति रखी हुई है और अभिनेत्री अपनी सहेलियों संग देवी की भक्ति में लीन होकर डांस कर रही है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रजेंट ' आंसूआ के धार' देवी गीत के लेखक संतोष उत्पाती हैं, इसका संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. देवी गीत का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इसको कोरियोग्राफ विशाल गुप्ता ने किया है. गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं

Advertisement

Featured Video Of The Day
Medanta Hospital: Ventilator पर थी Air Hostess, मेदांता स्टाफ पर यौन शोषण का आरोप | Do Dooni Chaar