सावन स्पेशल सॉन्ग 'चूड़ी हरियल' ने मचाया धूम, फैंस को खूब पसंद आ रहा है गाना

आज से सावन की शुरुआत हो रही है. सावन की शुरुआत से पहले हिंदी और भोजपुरी पट्टी के रहने वाले लोगों के लिए भोजपुरी स्टार्स के द्वारा लगातार भगवान शिव से जुड़े गाने रिलीज हो रहे हैं. इन्हीं सबके बीच भोजपुरी सिंगर प्रीति राय का धमाकेदार सांग 'चूड़ी हरियल' रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रीति राय और सबा खान का सावन स्पेशल सॉन्ग 'चूड़ी हरियल' ने मचाया धूम
नई दिल्ली:

आज से सावन की शुरुआत हो रही है. सावन की शुरुआत से पहले हिंदी और भोजपुरी पट्टी के रहने वाले लोगों के लिए भोजपुरी स्टार्स के द्वारा लगातार भगवान शिव से जुड़े गाने रिलीज हो रहे हैं. इन्हीं सबके बीच भोजपुरी सिंगर प्रीति राय का धमाकेदार सांग 'चूड़ी हरियल' रिलीज हो गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.सावन का यह गाना शिव भक्तों को खूब पसंद आ रहा है. इस सॉन्ग में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा सबा खान नजर आ रही हैं.  ये इनका पहला सावन सॉन्ग है, जिसमें इन्होंने गज़ब की परफॉर्मेंस दी है.

सॉन्ग में देवघर जाते हुए सबा अपने स्क्रीन पति से कहती है कि माथे पर गेहुंआ कावरिया लेके कवर चलो बाबा की नगरिया बतिया भुलाइये न जेक पइसा बचाइए न बलम जी सिंदूर पुड़िया और चूड़ी हरियल लाई हो न. ऐसे सबा अपने पति को सब चीजें लेन के लिए याद दिला रही हैं. गाने में प्रीति राय की आवाज पर सबा खान ने बेहतरीन एक्सप्रेशन दिए हैं. जो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से प्रस्तुत चूड़ी हरियल के सिंगर प्रीति राय है, वहीं गीत आशुतोष तिवारी ने लिखा है, इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन ने की है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Murder Mystery: नीले Drum में नमक डाल कर रखा था शव..बच्चों संग पत्नी लापता|Alwar |Top News