Bhojpuri Cinema: प्रदीप पांडेय चिंटू की 'विवाह 2' छठ पर होगी रिलीज, लव ट्रायंगल पर आधारित है फिल्म

भोजपुरी पर्दे पर पारिवारिक फिल्‍मों का दौर वापस लाने वाली फिल्‍म 'विवाह' का सीक्‍वल 'विवाह 2' इस छठ पर आने की तैयारी कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'विवाह 2' छठ पर होगी रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी पर्दे पर पारिवारिक फिल्‍मों का दौर वापस लाने वाली फिल्‍म 'विवाह' का सीक्‍वल 'विवाह 2' इस छठ पर आने की तैयारी कर रहा है. 'विवाह 2' को महापर्व छठ के शुभावसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म 'विवाह 2' का निर्माण यशी फिल्‍म्‍स के बैनर तले किया गया है. इसको अभय सिन्हा ने प्रस्तुत किया है. विवाह 2 का निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने किया है और निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं. फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का पारिवारिक, रोमेंटिक, इमोशनल और एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है. फिल्म प्रदीप के अपोजिट तीन अभिनेत्रियां है इसमें आम्रपाली दुबे,अक्षरा सिंह और सहर आफसा नजर आने वाली है. फिल्‍म की कहानी लव ट्रायंगल पर आधारित है. 

'विवाह 2' को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि इस फिल्म का प्रदर्शन महापर्व छठ के शुभावसर पर किया जा रहा है। इस छठ को मेरे सभी चाहने वालों को मेरी फिल्म विवाह 2 देखने को मिलने वाली है. विवाह 2 में दर्शकों को मेरे एक अलग रूप देखने को मिलेगा. इस फिल्म की दमदार पटकथा है जो भोजपुरिया दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाएगी. वे ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई फिल्म इस तरह भी बन सकती है.

आगे चिंटू ने कहा कि कोरोना काल ने भोजपुरी फिल्म उघोग को बहुत नुकसान पहुंचाया है. तो मैं सभी दर्शकों से अपील करता हूं कि फिल्म को सिनेमाघरों में जाके ही देखे. हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज के बाद से खूब वायरल हो रहा है. फिल्‍म में संगीत ओम झा का है. गीत श्‍याम देहाती, अरविंद तिवारी, यादव राज, साई प्रकाश, प्रिंस दुबे व राजकुमार आर पांडेय का है. लेखक मनोज कुशवाहा हैं. कोरियोग्राफर रिक्‍की गुप्‍ता व कानू मुखर्जी हैं.

ये भी देखें: Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article