भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh) ने यूट्यूब पर धूम मचाकर रख दी है. वार्नर म्यूजिक और अपनी धुन के साथ उनका लेटेस्ट डांस नंबर 'करंट (Current)' रिलीज हो गया है. इसमें भोजपुरी म्यूजिक दुनिया के दो दिग्गज सितारे पवन सिंह और पायल देव (Payal Dev) नजर आ रहे हैं. यही नहीं, इस सॉन्ग में पवन सिंह के साथ साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) भी शानदार अंदाज में दिख रही हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज हुए अभी एक दिन हुआ है और इसे लगभग 44 लाख बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस सॉन्ग को लेकर कहा, 'यह एक जबरदस्त डांस नंबर है, जो त्योहारों के इस सीजन के लिए एकदम सही है- उन गानों में से एक है जिसे बजाते ही आप इस पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. पायल देव के साथ काम करना बेहद खुशी की बात थी. 'कमरिया हिला रही है' गाने के बाद हमने दूसरी बार एक साथ काम किया है. पायल देव और आदित्य देव दोनों ही दर्शकों की नब्ज को समझते हैं और चार्टबस्टर्स बनाने के लिए जाने जाते हैं. हमें उम्मीद है कि दर्शकों को 'करंट' भी पसंद आएगा.'
पायल देव (Payal Dev) ने कहा, 'पवन सिंह अपने डांस नंबरों के लिए जाने जाते हैं और यह गाना निश्चित रूप से मूड चेंजर है. दरअसल, इस गाने को कंपोज करते समय मैंने पवन सिंह के वाइब को ध्यान में रखा क्योंकि यह उन रिफ्रेशिंग ट्रैक्स में से एक है जो तुरंत आप पर छा जाएगा.'
पवन सिंह (Pawan Singh) और पायल देव के साथ वीडियो में नजर आने वाली राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) ने कहा, 'जब मैंने शुरू में 'करंट (Current)' सुना और मोहसिन को इसमें रैप करते हुए सुना, तो मैं वास्तव में उत्साहित हो गई. यह सॉन्ग एकदम अनोखा है. हमने राजस्थान में गाने की शूटिंग की, और उस समय पूरा माहौल लुभावना था, गर्मी असहनीय थी. दिन के अंत तक, मैं पूरी तरह से भुन चुकी थी, लेकिन इस शानदार सॉन्ग के लिए इतना करना तो बनता है.'