पवन सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग 'तुमसा कोई प्यारा' का टीजर आउट, दमदार अंदाज में दिखे पावर स्टार

पवन सिंह (Pawan Singh) का नया भोजपुरी सॉन्ग का टीजर जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पवन सिंह (Pawan Singh)
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के रिकॉर्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने अलग अंदाज में भोजपुरी संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिए जल्द ही लेकर आ रहे हैं एक नया गाना, जिसके बोल हैं 'तुमसा कोई प्यारा'. इस धमाकेदार गाने का टीजर टिप्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हो गया है, जो खूब सराहा जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ दो हसीनाएं नजर आ रही हैं. एक है सौंदर्य शर्मा तो दूसरी हैं लेखा प्रजापति. पवन सिंह के फैंस एवं श्रोता यह टीजर देखते ही बोल पड़े कि क्या बवाल टीजर है. रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह का यह टीज़र बता रहा है कि गाना आग लगाने वाला है.

कुछ सेकंड्स के टीजर में पवन सिंह (Pawan Singh) बाइक पर अट्रैक्टिव अंदाज में एंट्री करते हैं और अपनी प्रेमिका लेखा प्रजापति से गले मिलते हैं वहीं कहानी में मोड़ तब आता है जब उस लड़की को गले लगाते हुए सौंदर्य शर्मा पवन सिंह को देख लेती हैं. उसके बाद जो वह लुक देती हैं वह देखने लायक है. पवन सिंह का आने वाला पूरा गाना देखना रोचक होगा. इस टीजर ने पवन सिंह के फैंस के बीच उत्सुकता जगा दी है.

खुद पवन सिंह (Pawan Singh) इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा है "आ रहा हूं एक नए अंदाज में लेकर एक धमाकेदार गाना तुमसा कोई प्यारा बहुत जल्द लेकर. टिप्स भोजपुरी पर यह गीत जल्द रिलीज होगा." इस गाने को पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. गीत रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. तुमसा कोई प्यारा गाने के ओरिजनल गीतकार राहत इंदौरी, संगीतकार अनु मलिक थे. जिसे कुमार शानू, अल्का याग्निक ने गाया था.

Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad vs I Love Mahadev: Sitapur जुलूस में भड़काऊ नारे, 4 गिरफ्तार | Poster War #viral