Pawan Singh और नीलम गिरी का भोजपुरी सॉन्ग 'दियरी' रिलीज होती ही एक मिलियन के पार, खूब जमी जोड़ी

पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) 'दियरी' रिलीज हो गया है. और इस सांग को रिलीज हुई कुछ ही घंटे हुए हैं और इसने 1 मिलियन व्यूज यानी कि 10 लाख लोगों द्वारा यूट्यूब पर इसे देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पवन सिंह का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया नवरात्रि 2021 स्पेशल भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) 'दियरी' रिलीज हो गया है. और इस सॉन्ग को रिलीज हुई कुछ ही घंटे हुए हैं और इसने 1 मिलियन व्यूज यानी कि 10 लाख लोगों द्वारा यूट्यूब पर इसे देखा जा चुका है. और गाना यूट्यूब पर बड़ी ही तेजी से रन कर रहा है. भोजपुरी गाना 'दियरी' को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने का शानदार वीडियो 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग गर्ल के नाम से मशहूर नीलम गिरी नजर आ रही है. इंटरनेट पर दर्शक पवन सिंह के देवी गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR: Voter List को लेकर चुनाव आयोग की सभी पार्टियों से अपील