Bhojpuri Gana: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'धन धुआं हो जाई' रिलीज होते ही हुआ वायरल, देखें Video

पवन सिंह (Pawan Singh) का नया भोजपुरी गाना 'धन धुआं हो जाई' (Dhan Dhua Ho Jai) रिलीज होते ही वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पवन सिंह के नए गाने का धमाल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की खासियत और उनका रुतबा ऐसा है कि चाहे उनकी फिल्म हो या उनके गाने हों रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. इस समय पवन सिंह के 'बॉस' ने यूपी और बिहार के सिनेमाघरों पर कब्जा कर रखा है. अब ये फिल्म जल्द ही अन्य राज्यों में भी रिलीज होने वाली है. यही कारण है कि  उनके सॉन्ग यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाते हैं. पवन सिंह का नया गाना 'धन धुआं हो जाई' (Dhan Dhua Ho Jai) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने का टीजर आते ही लोग गाने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गाना आउट किया गया यह कुछ घंटों में लाखों व्यूज क्रॉस कर गया है. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND vs NZ: 25 साल बाद क्या पूरा होगा India का बदला! | New Zealand