पवन सिंह के नए गाने का धमाल
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की खासियत और उनका रुतबा ऐसा है कि चाहे उनकी फिल्म हो या उनके गाने हों रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. इस समय पवन सिंह के 'बॉस' ने यूपी और बिहार के सिनेमाघरों पर कब्जा कर रखा है. अब ये फिल्म जल्द ही अन्य राज्यों में भी रिलीज होने वाली है. यही कारण है कि उनके सॉन्ग यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाते हैं. पवन सिंह का नया गाना 'धन धुआं हो जाई' (Dhan Dhua Ho Jai) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने का टीजर आते ही लोग गाने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गाना आउट किया गया यह कुछ घंटों में लाखों व्यूज क्रॉस कर गया है.
Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar